जीवन में सब कुछ भूल जाना परंतु मा का उपकार कभी मत भूलना दिगंबर जैन संत प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज

0
4

जनवरी को परम पूज्य प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर महाराज जी ने महाराजपुर में गणतंत्र दिवस पर संपूर्ण नगर वासी उमड़े प्रवचन सुनने के लिए
बैठने का पंडाल छोटा पड़ा लोगों को बैठने की जगह नहीं मिली

26 जनवरी सोमवार 2026
महाराजपुर मध्य प्रदेश
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
विशेष प्रवचन दिए, अपार जन समुदाय के बीच में मुनि श्री ने कहा कि आप अपनी मां के चरण जरूर छूना, मां का आशीर्वाद ही एक ऐसा आशीर्वाद है जो तुम्हारे जीवन को स्वर्ग बना देगा एक मा होती है जो अपने बच्चों को उंगली पड़कर चलना सिखाती है और इस उंगली को पड़कर पाठशाला भेजती है जहां उसे जीवन का ज्ञान प्राप्त करने का मार्ग बतलाती है आज इस ज्ञान से देश में छोटे-छोटे बच्चे बड़े होकर ज्ञानवान होकर इस ज्ञान मार्ग से देश में -बड़े होकर देश को चला रहे हैं
मां के वही आज वह बेटे हैं जो देश को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राज मंत्री शिक्षा मंत्री दुनिया भर की उपाधियों से घोषित कराने वाली केवल एक मा है पत्नी मिलने पर पुत्र मां को भूल सा जाता है मां के गुणौ को जीवन भर मां के पैरों को धोए तभी उसका उपकार नहीं चुकाया जा सकता

महाराजपुर के श्रद्धालुओं को जब पता चला कि दिगंबर साधु संबोधन करेंगे तो प्रांगण में लोगों को बैठने के लिए जगह भी नहीं बची और स्कूलों से भी निवेदन आए की मुनि श्री के प्रवचन हम जरूर करवाएंगे
आज के युग में शादी के लिए अनजान लड़के को दम भी ले जाता है दाम भी ले जाता है लड़की भी ले जाता है फिर भी उसका सम्मान करते हो परंतु मुनिराज आपका कुछ नहीं ले जाएंगे और आशीर्वाद देकर ही जाएंगे उनका सम्मान करिए साली को लेने तो स्टेशन पर पहुंच जाते हो परंतु मुनिराज को लेने गांव के बाहर तक नहीं पहुंचते उनका सम्मान तक नहीं करते मुनि के सम्मान से आपका पुन्य बढ़ेगा
संसार में भटकने से दिगंबर संत तुम्हें रोक कर नया जीने का मार्ग बतलाएंगे जब जब भी नगर गांव शहर में संत आते हैं तो नगर गांव शहर एक उत्सव जैसे बन जाते हैं
साधु सदैव ही कुछ देकर ही जाते हैं लेकर कुछ नहीं जाते
छोटे-छोटे बच्चों को भी जैन संत ने देश के बारे में बहुत कुछ उद्बोधन दिया की एक अच्छा बच्चा देश का बहुत बड़ा नागरिक बन जाता है जब बड़े पद पर वह बालक पहुंचता है तब उसे अपने पुराने दिन माता-पिता गुरु याद आते हैं जिनके ज्ञान के द्वारा ही आज इस ऊंचाइयों पर बैठा हुआ है
26 जनवरी को पूरे नगर में मुनि के नाम के जय जयकारों के नारे भी लगाए
आसपास के छोटे-छोटे गांव से पहुंचकर मुनि के आज मंगलमय प्रवचनों का भक्तों ने लाभ प्राप्त किया
– महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here