जयपुर शहर सहित सारे सकल जैन समाज ने विश्व वन्दनीय भगवान महावीर का 2552 वां निर्वाणोत्सव भक्तिपूर्वक मनाया जयकारों के साथ चढाया निर्वाण लाडू – भट्टारक जी की नसियां में हुआ मुख्य आयोजन

0
8

जयपुर – 21 अक्टूबर –
अहिंसा धर्म के प्रणेता, जैन धर्म के वर्तमान शासननायक, विश्व वन्दनीय, जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2552 वां निर्वाणोत्सव मंगलवार, 21 अक्टूबर को भक्ति भाव से मनाया गया,इस मौके पर भट्टारक जी की नसियां में राजस्थान जैन सभा जयपुर भट्टारक जी की नसियां में क्षुल्लक ध्यान सागर महाराज के सानिध्य में डाॅ विमल कुमार जैन के निर्देशन तथा राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद के नेतृत्व मेंभगवान महावीर की अष्ट द्रव्य से संगीतमय पूजा अर्चना की गई। निर्वाण काण्ड भाषा के सामूहिक उच्चारण पश्चात भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक “कार्तिक श्याम अमावस शिविर पावापुरी ते वरना………” के उच्चारण के साथ जयकारों के बीच निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन एवं उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि महोत्सव में समाज श्रेष्ठी नन्द किशोर प्रमोद सुनील पहाडियाँ निशा पहाडियाँ ने मुख्य निर्वाण लाडू अर्पित किया। जिला न्यायाधीश एवं अपीलीय अधिकरण जेडीए के सदस्य राजेश जैन मुख्य अतिथि थे।
समाजश्रेष्ठी सुरुचि – हरमिंदर,सुकृति – विवेक, सुरभि – हेमन्त गोधा ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया । समाजश्रेष्ठी अशोक – शकुन्तला, अंकित चांदवाड एवं आर ए एस देवेन्द्र जैन गौरवमयी अतिथि तथा राजेश – अनिता जैन, डॉ. विवेक जैन, सीए विरेन्द्र जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम में राजस्थान जैन सभा की ओर से अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, महामंत्री मनीष बैद,मंत्री यशकमल अजमेरा, संयुक्त मंत्री आर के जैन रेल्वे, कार्यक्रम मुख्य संयोजक भारतभूषण जैन, संयोजक पदम चन्द बिलाला, सुधीर गंगवाल, धीरज पाटनी, नीतू जैन, वर्षा अजमेरा, राजस्थान जैन सभा जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य कमल बाबू जैन, राजीव पाटनी, अनिल छाबड़ा, राकेश गोधा, सुभाष बज, राखी जैन, चेतन जैन निमोडिया, एडवोकेट राजेश काला, दर्शन बाकलीवाल, मनीष सोगानी, अशोक जैन नेता, प्रिया बडजात्या सहित शकुन्तला पाण्डया, दीपिका जैनकोटखावदा, रचना बैद, शालिनी अजमेरा ने सभी अतिथियों का भावभीना स्वागत एवं सम्मान किया। इस मौके पर क्षुल्लक ध्यान सागर महाराज ने अपने उदबोधन में भगवान महावीर के सिद्धांतों एवं शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए निर्वाण उत्सव मनाने का महत्व बताया। इससे पूर्व मुख्य निर्वाण लाडू अर्पण कर्ता परिवार द्वारा क्षुल्लक महाराज का पाद पक्षालन कर पुण्यार्जन करते हुए धर्म लाभ प्राप्त किया।कार्यक्रम में सभा के उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि भगवान महावीर की महाआरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में मुख्य संयोजक भारतभूषण जैन ने बताया कि इस आयोजन में पहली बार दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी की अखण्ड ज्योति की जोत से भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया तथा ‘महावीर’ नाम के 24 श्रावकों को पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के मध्य नजर समारोह में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को गमले में एक पेड भेंट किया गया इस मौके पर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस एन के जैन, सुरेश सबलावत, महेश काला, राज कुमार सेठी, महेश चांदवाड, वैध अशोक गोधा, सुधीर गोधा, प्रवीण बडजात्या,राजेन्द्र सेठी, डॉ पी सी जैन, राकेश छाबड़ा सहित अन्य गणमान्य श्रेष्ठीजनों ने सहभागिता निभाई कार्यक्रम में मंच संचालन उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा एवं महामंत्री मनीष बैद ने किया। आभार मंत्री यशकमल अजमेरा ने व्यक्त किया।महावीर के निर्वाण लाडू महोत्सव परके अवसर पर 250 से अधिक दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना सहित निर्वाण लाडू चढाने के विशेष आयोजन किए गए, पूजा के दौरान निर्वाण काण्ड भाषा के सामूहिक उच्चारण पश्चात जयकारों के साथ मोक्ष कल्याणक अर्घ्य तथा निर्वाण लाडू चढाया गया ,गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के दूसरे दिन निर्वाण लाडू चढ़ाया गया कार्यक्रम में इस मौके पर चित्रकूट कालोनी स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ, पदमपुरा के साधु सेवा तीर्थ में आचार्य शशांक सागर मुनिराज के ससंघ,दहमीकला बगरुं में आचार्य नवीन नन्दी महाराज, झोटवाड़ा के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में उपाध्याय वृषभानन्द मुनिराज ससंघ, मानसरोवर के वरुण पथ स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में उपाध्याय उर्जयन्त सागर मुनिराज ,महारानी फार्म के श्री दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि पावन सागर मुनिराज ससंघ,
प्रतापनगर के सैक्टर 8 स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में मुनि अरह सागर महाराज ,कीर्ति नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनि आदित्य सागर महाराज ससंघ, पार्श्वनाथ भवन में मुनि अर्चित सागर मुनिराज, पदमपुरा के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र में मुनि मार्दव नन्दी महाराज, बीलवा के नांगल्या स्थित विमल परिसर में गणिनी आर्यिका नंगमति माताजी ससंघ,
दुर्गापुरा के श्री चन्द्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में गणिनी आर्यिका सरस्वती माताजी ससंघ,
चौमू बाग के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका नन्दीश्वर मति माताजी,
अग्रवाल फार्म स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर थड़ी मार्केट में आर्यिका प्रशान्त नन्दिनी माताजी ससंघ के सानिध्य में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किये जाकर निर्वाण लाडू चढाया गया, तथा
गोपालजी का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर कालाडेरा (महावीर स्वामी) में भगवान महावीर स्वामी की अतिशय कारी प्राचीन खडगासन प्रतिमा के समक्ष प्रातः 6.00 बजे तथा बाहर वेदी पर प्रातः 8.00 बजे निर्वाण लाडू चढ़ाया गया,सांगानेर के श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर संघीजी, आगरा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी, मोती सिंह भोमियो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज, तारों की कूंट पर सूर्य नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, आचार्यो का रास्ता स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर सिरमोरियान, वैशाली नगर के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, सिद्धार्थ नगर में श्री दिगम्बर जैन मंदिर महावीर स्वामी खण्डाकान् सहित शहर के 250 से अधिक मंदिरों में पूजा अर्चना एवं निर्वाण लाडू चढ़ाने के विशेष आयोजन हुए। मंदिरों में निर्वाण काण्ड भाषा का सामूहिक उच्चारण एवं महावीराष्टक स्तोत्रम् का पाठ किया गया कार्यक्रम में भगवान महावीर की महाआरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।

राजाबाबू जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here