जयपुर/कोडरमा- भगवान महावीर के बाद जैन धर्म के सबसे बड़े तपस्वी व्रत सिंह निष्क्रिय व्रत धारी के अन्तर्गत 557 दिन की लगातार मौन साधना एवं 12 हजार से अधिक उपवास तथा निराहार मौन साधना करने वाले प्रसिद्ध दिगम्बर जैन संत, साधना महोदधि अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महामुनिराज ससंघ का कई वर्षों पश्चात जयपुर में रविवार को भव्य मंगल प्रवेश होगा। इस अवसर पर चारदीवारी के मुख्य बाजारों में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर महामुनिराज जयपुर प्रवास समिति, जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिगम्बर जैन संत अन्तर्मना प्रसन्न सागर महाराज आचार्य बनने के बाद पहली बार जयपुर आ रहे हैं। इससे पूर्व मुनि श्री 108 प्रसन्न सागर महाराज का 2018 में मुनिराज के रूप में जयपुर आगमन हुआ था। आगरा रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज से प्रातः गाजे बाजे एवं लवाजमे के साथ रवाना होने वाली विशाल शोभायात्रा में पहली बार 1251 महिलाएं सिर पर मंगल कलश के साथ आचार्य श्री ससंघ की अगवानी करेंगी। समिति के कोषाध्यक्ष कैलाश चंद जैन एवं जुलूम के मुख्य संयोजक पिंक सिटी पेपर के संपादक राकेश जैन गोधा ने बताया कि शोभायात्रा में 2 बैण्ड, हाथी, घोड़े, ऊंट, ज्ञानवर्धक झांकियां, भजन मंडलीया सहित 45 महिला मण्डल की सदस्य शामिल होंगी। उपाध्यक्ष राजेश जैन रावका एवं अशोक जैन नेता ने बताया कि जुलूस मार्ग में 108 स्वागत द्वार बनाये गये हैं, जहां आचार्य श्री ससंघ की राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य श्रेष्ठीजन द्वारा मंगल आरती की जाएगी। उपाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि शोभायात्रा रामनिवास बाग स्थित पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी। यहां फुटबॉल क्लब ग्राऊंड में धर्मसभा का आयोजन होगा। दीप प्रज्जवलन, मंगलाचरण, पाद प्रक्षालन, जिनवाणी भेंट के बाद आचार्य श्री के मंगल प्रवचन होगें। मंच संचालन बाल ब्रह्मचारी तरुण भैय्या इन्दौर करेंगे। धर्म सभा के बाद वात्सल्य सहभोज होगा।
गांधीनगर में आशीर्वाद सभाः धर्मसभा के बाद आचार्य श्री ससंघ रामनिवास बाग से मंगल विहार करते हुए गांधीनगर स्थित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुलदीप राकां के निवास पर पहुंचेंगे, जहां आहारचर्या होगी। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे से आशीर्वाद सभा होगी, जिसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, न्यायमूर्तिगण सहित समाज के प्रबुद्धजन शामिल होंगे। इस अवसर पर सार्यकाल गुरु भक्ति एवं आनन्द यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा।
प्रेषक: विनोद जैन कोटखानदा
संकलन कर्ता कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












