गुरूओं की बात सुनने की आदत डालने में बहुत फायदे हैं :- गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी

0
9

15 फरवरी 2021 शनिवार
जिला टोंक गुन्सी विज्ञातीर्थ

श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी में विराजित भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी ने जयपुर , निवाई आदि स्थानों से आये भक्तों को धर्मोपदेश देते हुए कहा कि – कोई विपरीत स्थितियों और परिस्थितियों के बावजूद अपने दिमाग का सही और सटीक प्रयोग करके ऊंची उपलब्धियां हासिल कर लेता है और कोई सारी सुविधाओं के बावजूद असफल रहता है। हर व्यक्ति को सबसे पहले सुनने की आदत डालनी चाहिए। जब व्यक्ति विद्वानों, श्रेष्ठजनों और गुरुओं की बात सुनता है तो शब्द रूपी ब्रह्म कानों से प्रवेश कर मस्तिष्क में रासायनिक परिवर्तन करते हैं। मस्तिष्क में अच्छी-अच्छी बातें आती हैं। वहीं खराब और बुरी बातें सुनने के बाद प्राय: झगड़े-फसाद हो जाते हैं। ज्ञान से चिंतन-मनन का भाव पैदा होता है।
पूज्य माताजी ससंघ की निर्विघ्न आहारचर्या संपन्न करवाने का सौभाग्य प्रशम चंवरिया निवाई, गोपाल जी गाजियाबाद एवं व्रती आश्रम के व्रतियों ने प्राप्त किया।
जयपुर से आये भक्तों ने माताजी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
निर्माणाधीन सहस्रकूट जिनालय का निर्माण कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। शीघ्र ही ऐतिहासिक तीर्थ हमारे समक्ष प्रस्तुत होगा।
माता ने बताया साधुओं की बातें सुनकर उन पर विचार करना जीवन में बहुत बड़ा फायदा कार्य होती है
साधु भक्तों को जीने का मार्ग और अंधेरे से प्रकाश की ओर ले जाने वाली बातें बताते हैं

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here