पीपलू टोंक (राज) स्वस्तिधाम प्रणेती गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ का शनिवार को पीपलू नगर में अत्यंत भव्य एवं ऐतिहासिक गाजे बाजे के साथ मंगल प्रवेश हुआ। इस अवसर पर पूरा नगर धर्ममय वातावरण में सराबोर नजर आया।पुरुष वर्ग श्वेत परिधान में ओर महिलाएं केसरिया परिधान में थी।
जैसे ही जुलूस पीपलू शहर के बस स्टेंड पर पहुंचा तो जीसीबी मशीनों, ड्रोन के माध्यम से पुष्पवर्षा की गई, जिससे श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखने को मिला तथा पूरे वातावरण को भक्तिमय और सुगंधित बना दिया। गुरु मां के जय जय कारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। इससे पूर्व गुरु मां स्वस्तिभूषण माताजी ससंघ ने शनिवार प्रातः झिराना से पदविहार प्रारंभ किया ।नाथड़ी से पीपलू के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सकल हिंदू समाज एवं जैन समाजबंधुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
शहर में जैन समाज के प्रत्येक घर के बाहर स्वागत द्वार मंगल आरती कर पाद प्रक्षालन किया गया। नाथड़ी से पीपलू जिनालय तक निकाले गए जुलूस में महिला मंडल, युवा मंडल, जैन सोशल ग्रुप्स एवं बालिका परिषद के सदस्य भजन-नृत्य करते हुए श्रद्धा भाव ओर समर्पण के साथ झूमते नाचते हुवे चलते नजर आए।
सकल हिंदू समाज की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीपलू के मुख्य प्रवेश द्वार पर माताजी का भव्य स्वागत किया गया। मंगल प्रवेश को लेकर नगरवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। जगह-जगह स्वागत द्वार सजाए गए और पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा प्रकट की।
पीपलू शहर के महावीर चौक पर होंगे प्रवचन
पीपलू शहर के महावीर चौक पर 18 से 20 जनवरी तक प्रातः 8.30 से 9.30 बजे गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण माताजी द्वारा प्रवचन धर्मसभा आयोजित की जाएगी। इससे पूर्व जिनालय में नित्य जिन अभिषेक व विश्व में शांति की मंगल भावना के साथ शांतिधारा होगी।
23 जनवरी को प्यावड़ी में जिन मंदिर निर्माण शिलान्यास, दीक्षा महोत्सव का होगा आयोजन
परम पूज्य आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज 108 ससंघ के पावन सानिध्य एवं मंगल आशीर्वाद तथा स्वस्तिधाम प्रणेती गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण माताजी के मंगल सानिध्य और निर्देशन में श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, प्यावड़ी (पीपलू) में दो दिवसीय भव्य धार्मिक एवं आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन 22 और 23 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
दिनांक 23 जनवरी को आर्यिका का 30वां दीक्षा दिवस का पावन पर्व श्रद्धा एवं भक्ति भाव ओर समर्पण के साथ मनाया जाएगा।
प्रस्तुति पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा (राज)

Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












