17 फरवरी 2025 रविवार
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
प्रातः काल आरती ईश्वर नित्य नियम पूजन श्री जी का अभिषेक शांति धारा के साथ पदमपुर भगवान का निर्माण चढ़ाया
भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी ससंघ के सान्निध्य में श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला- टोंक (राज.) में पदम प्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। जिसका सौभाग्य सुरेन्द्र जी पाटनी विवेक विहार समाज ने प्राप्त किया।
निवाई, चनानी , सजिया , लावा , जयपुर विवेक विहार , सिद्धार्थ नगर, श्याम नगर , जनकपुरी आदि स्थानों से गुरु भक्तों ने गुरु चरणों में पहुंचकर शांतिनाथ भगवान व गुरु मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।
माताजी ने उपस्थित भक्त समूह को मंगल उद्बोधन देते हुए कहा कि – हम अपना जन्मदिन या सालगिरह तो हर वर्ष बडे धूमधाम से मनाते हैं । पर अपने तीर्थंकरों की भगवानों के कल्याणकों को भूल जाते हैं। आज हम पदमप्रभु भगवान के मोक्ष कल्याणक के सुअवसर पर सभी अपनी एक बुराई का त्याग करें । जिस प्रकार हम अपने जन्मदिन पर तोहफा देते हैं वैसे ही वीतराग प्रभु के सामने अपनी एक बुराई का तोहफा प्रदान करें । हम सभी अण्डे , मांस , शराब , बीडी , गुटखा आदि नशीले पदार्थों का आजीवन त्याग करें । जिससे हम भी सुरक्षित और देश की भी वृद्धि । साथ ही जितने पशुओं को इन सबके कारण मारा – काटा जाता है उस पर रोक लगाई जा सकें । सभा में उपस्थित सभी श्रावकों ने माताजी की बात को समझकर इस बुराई का त्याग कर नियम लिया कि इस बात को जन जन तक पहुंचायेंगे जिससे देश में पशुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका जा सकें।
– महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान