गिरनार जी में नेमिनाथ मोक्ष कल्याणक निर्वाण लड्डू महोत्सव मनाया जायेगा 58 वाॅ गिरनार गौरव आचार्य निर्मल सागर दीक्षा महोत्सव

0
94

गिरनार/जूनागढ़ (मनोज जैन नायक) जैन धर्म के अराध्य तीर्थंकर श्री नेमीनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक एवं निर्वाण लाडू महोत्सव 13 जुलाई को विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा ।
विश्व शांति निर्मल थ्यान केंद्र ट्रस्ट के तत्वावधान में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ जी का मोक्ष कल्याणक 13 जुलाई 2024 को परम पूज्य मुनिश्री धरसेन सागर जी महाराज व गिरनार पीठाधीष 105 क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज के पावन निर्देशन में समोशरण मंदिर, विश्व शांति निर्मल ध्यान केंद्र गिरनार जी में नेमिनाथ निर्वाण महोत्सव समिति के संयोजन में मनाया जाएगा ।
ब्र. शान्ता बहन व कार्यक्रम संयोजक , अधिष्ठाता ब्र. सुमत जी जैन के अनुसार 12 जुलाई को प्रातः 7:00 बजे ध्वजारोहण के साथ महोत्सव प्रारंभ होगा, तत्पश्चात विशाल रथ यात्रा समवशरण मंदिर जी से निर्मल ध्यान केंद्र तलहटी तक जाएगी। जहां 22 फुट उत्त॔ग भगवान नेमिनाथ जी की मनमोहक प्रतिमा जी का महामस्तकाभिषेक होगा, दोपहर को 1:30 बजे परम पूज्य गिरनार गौरव समाधिस्थ श्री निर्मल सागर जी महाराज का 56 वाॅ दीक्षा महोत्सव के अवसर पर पूजन , मंगल प्रवचन, आरती आदि कार्यक्रम होंगे रात्रि को एक शाम आचार्य श्री निर्मल सागर जी के नाम भजन संध्या का कार्यक्रम होगा ।
महोत्सव समिति एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सोभागमल कटारिया अहमदावाद ने गिरनार क्षेत्र के प्रति श्रद्धा, भक्ति,और समर्पण के लिए अपने अपने परिवार के नाम एक लाडू अवश्य चढाने का आह्वान किया ।
13 जुलाई को प्रातः 7:00 बजे विश्व शांति निर्मल ध्यान केंद्र में विराजमान भगवान नेमिनाथ जी के चरणों में निर्वाण लाडू, समवशरण मंदिर में दोपहर 1:00 बजे से धर्मसभा का आयोजन होगा । जिसमें मोक्ष कल्याण पर विशेष प्रस्तुति, सम्मान समारोह , निर्वाण कांड पढ़कर 22 – 22 किलो के दो सिद्ध लाडू , अरिहंत लाडू , आचार्य लाडू , उपाध्याय लाडू एवं सर्वसाधु लाडू समर्पित किए जाएंगे ।
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि उक्त राष्ट्रीय महोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतो से विद्वान, श्रेष्ठि व युवा पहुंच रहे हैं।
निर्वाण महोत्सव के अवसर पर पहाड़ पर स्थित मंदिर जी में एवं तलहटी बंडी धर्मशाला प्रांगण में स्थित मंदिर जी में मूलनायक भगवान नेमिनाथ जी के सामने निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here