विश्व जैन संगठन एवं भारत वर्षीय तीर्थ क्षेत्रीय कमेटी एवं इंदौर दिगम्बर जैन समाज ने इंदौर नगर के सांसद शंकर लालवानी एवं समाज संगठनों की बहुत ही मेहनत एवं सार्थक प्रयासों से जैन समाज की दो महत्वपूर्ण मांगे पूर्ण हो चुकी हैं। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि श्री सिद्धक्षेत्र सम्मेद शिखर जी में अब रोप वे (झूला) नहीं लगेगा और सिद्धक्षेत्र गिरनार जी के वंदना मार्ग में सभी जगह CC TV कैमरे लगाए जाने का आदेश जारी किया गया । इन दोनों मांगे मानें जाने से भारत वर्षीय दिगम्बर जैन समाज हर्षित हुआ। इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल विश्व जैन संगठन के मंयक जैन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी भारत वर्षीय तीर्थ रक्षा कमेटी के हंसमुख गांधी टीके वेद एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल रेखा जैन श्रीफल श्रीमती मुक्ता जैन आदि समाज जन ने केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया।
– राजेश जैन दद्दू
इंदौर
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












