कीर्ति स्तंभ परिसर में ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

0
4

77वें गणतंत्र दिवस पर एमजी रोड स्थित कीर्ति स्तंभ परिसर में महावीर ट्रस्ट, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद ने संयुक्त रूप से उमंग एवं उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर स्वप्निल कोठारी एवं प्रसिद्ध हीरा व्यवसायी गोलू जैन बदलिया कोलकत्ता ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान एवं देश भक्ति गीत की स्वर लहरियां श्रीमती रागिनी जैन ने गूंजायमान की जिससे पूरा परिसर राष्ट्र भक्ति के रंग में सरोबार हो गया। समारोह में श्रीमती अलका जैन ने गणतंत्र दिवस(ग से लेकर स तक) के प्रत्येक शब्द की व्याख्या करते हुए उसमें छुपी भावनाओं एवं संदेशों को उद्घाटित किया जिसे लोगों ने बहुत सराहा) फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर स्वप्निल कोठारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्कृष्टता कीआकांक्षा को महत्वाकांक्षा से बचाने के लिए संविधान जरूरी होता है। कितने भी वर्ष बीत जाए राइट एवं रांग नहीं बदलता राइट और रांग रामायण एवं महाभारत काल में भी वही था और आज भी वही है। आपने उपस्थित समाज जनों से अपील की कि महत्वकांक्षी लोगों को पहचाने और उनसे समस्त सामाजिक प्लेटफार्म (संस्थाओं)को बचाएं और उत्कृष्टता के आकांक्षी लोगों को आगे लाऐं। गोलू जैन बदलिया ने कहा कि राष्ट्र के विकास में जैन समाज का बहुमूल्य अवदान है। आपने भी समाज से आह्वान किया कि हम सबका कर्तव्य है कि हम राष्ट्र एवं समाज के संविधान का सम्मान करें और अपने संवैधानिक अधिकारों को समझते हुए उसी अनुरूप आचरण करें।
महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल ने ट्रस्ट की गतिविधियों का परिचय देते हुए बताया कि ट्रस्ट कई वर्षों से सामाजिक एवं परोपकार के रचनात्मक कार्यों के साथ मानव सेवा, चिकित्सा एवं शिक्षा सहायता मेडिकल उपकरण बैंक आदि गतिविधियां संचालित करता आ रहा है।
इस वर्ष महावीर ट्रस्ट सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं दिगंबर जैन समाज समाज सांसद के संयुक्त सहयोग से 15 लख रुपए की लागत से निर्मित एक आधुनिक एसी शव वाहन (मोक्ष रथ)
की सुविधा शीघ्र ही प्रारंभ करने जा रहा है जो कि आम जनों के लिए उपलब्ध रहेगी। समारोह मे समाज एवं फेडरेशन के श्री हंसमुख गांधी, टी के वेद, और मनोहर झ़ांझरी, , डॉ जैनेंद्र जैन, डीके जैन डीएसपी, बाहुबली पांड्या, श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, सुशीला सालगिया, सुनील जैन प्लेटीनम संजय पापड़ी वाल ऋषभ जैन संजय अहिंसा भुपेंद्र जैन आदि उपस्थित थे। संचालन संसद के महामंत्री सुशील पांड्या ने किया एवं आभार प्रदर्शन रिजन अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने किया।
– राजेश जैन दद्दू
इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here