एक बार फिर,पूरा भारत गुरु चरणों में एक दीप समर्पित कर रचेगा इतिहास

0
2

इंदौर
पुरा भारत देश.एक समय……
एक दीप. समर्पित कर
हम सब होंगे गुरु समीप.
आओ हम सब मिल बनाए
*द्वितीय समाधि तिथि दिवस श्रंमण संस्कृति के महामहिम आचार्य श्री
संत शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज।का
*पुनः विद्या दीपोत्सव पर्व मनाएं धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने भारत वर्षीय समंग्र जैन समाज से आह्वान करते हुए कहा कि
साथियों, आइए हम सब मिलजुलकर बड़े ही श्रद्धा भक्ति के भाव के साथ इस पावन दिवस पर पर्व मनाएं। श्रंमण संस्कृति के महामहिम आचार्य श्री विद्यासागर गुरु के चरणों में अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता का दीप प्रज्वलित समर्पित करने का यह एक सुभ अवसर है।
दिनांक: 27 जनवरी 2026, मंगलवार
समय: शाम 7:30 बजे
पूरे भारत में एक साथ
“एक दीप – गुरु समीप” हम सब एक साथ मिलकर गुरुदेव के चरणों में कृतज्ञता का दीप जलाएं। और नमोस्तु शासन जयवंत हो को गुंजायमान कर अपने जीवन को धन्य करें।

 

नोट : अपने शहर/ग्राम एवं आस पास के शहर में विद्या दीपोत्सव करने के लिए प्रेरित करें
राजेश जैन दद्दू
इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here