18 दिसंबर गुरुवार 2025
आचार्य धर्मसागर महाराज का जन्म तहसील नैनवा के गंभीरा ग्राम जिला बूंदी में हुआ था यह क्षेत्र पूरे भारत में विख्यात है इस मेले पर संपूर्ण भारतवर्ष के भक्त आकर जन्म जयंती महोत्सव अपार धर्म प्रभावना से मनाते हैं
नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष कमलेश जैन सोगानी ने बताया कि जयंती महोत्सव पर दिगंबर जैन संत जैन मुनि वैराग्य सागर सुप्रभ सागर महाराज का सानिध्य जयंती में प्राप्त होगा
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र के परम संरक्षक शैलेंद्र जैन मारवाड़ा ने यह जानकारी देते बताया इस क्षेत्र पर संपूर्ण राजस्थान के भक्तों का जयंती महोत्सव पर आना सदैव बना रहता है यह भक्तों का आस्था का एक केंद्र बना हुआ है
इस समिति के युवा संरक्षण सुनील मारवाड़ा मोहन मारवाड़ा ने बताया
इस जयंती महोत्सव पर अपार धर्म प्रभावना के साथ धूमधाम से जयंती महोत्सव मनाने की पूर्ण तैयारी होना प्रारंभ हुआ
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री महावीर सरावगी ने बताया
दिगंबर जैन समाज के ऐसे महान संत हैं जिन्होंने पूरे भारतवर्ष में पैदल विहार कर प्राणी मात्र को अहिंसा धर्म का संदेश दिया प्रत्येक जीव पर दया करना प्रत्येक मनुष्य का धर्म आपने बताया
आपका बचपन का नाम चिरंजीलाल था पिता बख्तावर माता उमराव बाई की आप लाडली संतान थी
आप बाल ब्रह्मचारी थे आपका जन्म जिला बूंदी के गंभीरा ग्राम में 1970 पौष शुक्ला पूर्णिमा 12.1 1914 सोमवार को जन्म हुआ था
आपके प्रथम गुरु आचार्य चंद्र सागर महाराज थे दीक्षा गुरु आचार्य वीर सागर जी महाराज थे आचार्य पद 20 दिसंबर 2025 श्री महावीर जी में हुआ था और समाधि 22 अप्रैल 1987 सीकर राजस्थान में हुई
यह महान संत धर्म सागर जी महाराज हाडोती भाषा के महान ज्ञाता थे आपका सदा जीवन और उच्च विचार अपने जीवन भर कुएं के पानी कोयले की सिगड़ी से आहार की क्रियाएं संपन्न की आपके शत उपदेश आज भी प्राणी मात्र के लिए हितकारी व लाभकारी है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












