परम पूज्य आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज से दीक्षित उनकी सुयोग्य शिष्या श्रुतज्ञान चंद्रिका परम पूज्या आर्यिका श्री 105 श्रुतमति माताजी का .
आज 13 फरवरी 2025 को प्रातःकाल 7 बजे गुजरात राज्य के दाहोद के पास मेअत्यंत तेज गति से आ रही कार द्वारा टक्कर मार देने के कारण रोड एक्सीडेंट हो गया उक्त सड़क दुर्घटना में आर्यिका श्री ” गंभीर रूप से घायल हो गयी पूज्य आर्यिका माताजी का मात्र 36 वर्ष की अल्पायु में आकस्मिक
समाधिमरण हो गया,
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि लापरवाह कार ड्राइवर द्वारा माताजी के शरीर को 300 मीटर तक घसीटा गया जिसके कारण माताजी का संपूर्ण शरीर क्षत -विक्षत हो गया ,माताजी के साथ मे विहार में साथ चल रहे एक नवयुवक का भी रोड एक्सीडेंट में दुखद् निधन हो गया आर्यिका श्री दाहोद पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव युग -प्रतिक्रमण कार्यक्रम तथा आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज से मंगल मिलन के लिए पूज्य माताजी ससंघ का दाहोद की ओर मंगल विहार हो रहा था इस दुखद घटना से फागी कस्बे के पूर्व सरपंच ताराचंद जैन मोहनलाल झंडा, कैलाश कलवाड़ा , सोहनलाल झंडा , अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा,रामस्वरूप जैन मंडावरा, नेमीचंद कागला, चम्पालाल जैन, कैलाश कासलीवाल ,फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद जैन बावड़ी, सत्येंद्र कुमार झंडा, सौभाग मल सिंघल, विनोद कलवाड़ा, पारस मित्तल,महावीर मोदी, मंदिर समिति के मंत्री कमलेश चौधरी, राजाबाबू गोधा तथा धर्म गुणामृत ट्रस्ट चकवाडा के मुख्य ट्रस्टी ताराचंद जैन स्वीट कैटरर्स ,ट्स्ट के अध्यक्ष विमल जैन बड़जात्या मदनगंज किशनगढ़, तत्कालीन अध्यक्ष अशोक जैन अनोपडा, प्रवक्ता जयकुमार गंगवाल, सदस्य महेंद्र कासलीवाल फागी एवं एडवोकेट विनोद जैन चकवाडा सहित परिक्षेत्र का संपूर्ण जैन समाज दिवंगत आत्मा को नमन करते हुए संपूर्ण भारतवर्ष के सकल जैन समाज की केंद्र सरकार और गुजरात सरकार से मांग की है कि पद विहार करने वाले सभी जैन साधु संतों की पुख्ता व मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा लापरवाहियों पर कठोरतम कारावास का प्रावधान सुनिश्चित करें।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha