बकस्वाहा /07 जुलाई / – निकटवर्ती ग्राम अमरमऊ के श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर जी के विशाल परिसर में सेठ नाथूराम एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शांतिबाई की पुण्य स्मृति में सेठ देवपाल श्रीमती कमलेश , सेठ हरिश्चंद्र श्रीमती ममता , सेठ हुकम चंद्र (सरपंच) श्रीमती सुनीता , सेठ नरेंद्र कुमार झल्लू श्रीमती नीता , अमरमऊ फुसकेले सेठ परिवार द्वारा श्री चंद्रप्रभ दिगम्बर जैन जिनालय का नवनिर्माण के शुभ भाव होने पर दो दिवसीय विविध धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रविवार को शिलान्यास की विविध क्रियाओं को सम्पन्न कराया गया।
शिलान्यास समारोह के प्रातः अभिषेक ,शांतिधारा पूजन उपरांत शिखर चंद चमेली जैन सागर के द्वारा ध्वजारोहण तथा विजय कुमार श्रीमती द्रोपती जैन सागर व पवन कुमार श्रीमती सावित्री सागर तथा अनिल कुमार सरोज जैन बासां तारखेडा ,निलय श्रीमती किरण जैन गढ़ाकोटा ने श्रीजी के चित्रों का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर संदीप मयंक सेठ अमरमऊ,संतोष कुमार सिध्दार्थ कुमार सिद्धार्थ प्रेस बड़ामलहरा , निलय कुमार निष्कर्ष गढ़ाकोटा , विजय कुमार प्रदीप शास्त्री सागर ,राजेंद्र मंडी बड़ामलहरा , निर्मल कुमार नितेश कुमार तेजगढ़ , शिखर चंद्र चक्रेश कुमार मुकेश कुमार गंज वाले बड़ामलहरा , केसरबाई रमेश चंद बांसा तारखेडा , उत्तम चंद शुभम शास्त्री गंज वाले सिध्दार्थ प्रेस बड़ामलहरा, विजय कुमार अशोक कुमार शाहगढ़ , मा.भागचंद्र शैलेश कुमार निवार ,पवन मड़ावरा सागर सहित सैकड़ों बन्धुओं ने स्वर्ण रजत ताम्र शिलाओं को रखकर पुण्यार्जन किया। मुख्य शिला रखने के पूर्व सम्मेद शिखरजी,नैनागिरि,द्रोणगिरि, आहार,कुण्डलपुर सहित अनेक सिध्दक्षेत्रों की रज मिट्टी तथा श्रीजी का गंधोदक,दीपक क्लश आदि रखकर नमन किया।संपूर्ण कार्यक्रम का धार्मिक विधि विधान क्रियाओं के साथ पं. मनोज कुमार शास्त्री बगरोही वालों के द्वारा संपन्न करायी गई। इस मौके पर शाहगढ़ हीरापुर,तिगोडा ,नरवां , घुवारा, बकस्वाहा, बड़ामलहरा,बण्डा, दलपतपुर ,बीला, दमोह,सागर गढ़ाकोटा , बम्हौरी,सुनवाहा,निवार,बांसा,भगवां आदि ग्राम नगरों की क्षेत्रीय समाज ने भाग लिया।
शिलान्यास समारोह के पूर्व बुन्देलखण्ड के प्रथमाचार्य गणाचार्य श्री विराग सागर जी महामुनिराज की समतापूर्वक महासमाधि होने पर विनयांजलि सभा में उपस्थित महानुभावों ने णमोकार महामंत्र का जापकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा