अपने बच्चों को मुनिराज नहीं बना सको तो मुनि भक्त जरूर बनाना दिगंबर संत प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज

0
3

ग्राम कुंडाली मध्य प्रदेश
19 जनवरी सोमवार 2026 को
नगर में मुनि संघ का प्रवेश दिगंबर जैन समाज ने गाजे-बाजे जयकारों के साथ जैन मंदिर में प्रवेश कराया

धर्म सभा में प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज ने बताया की परिवार वालों को अपने लाडले पुत्र बच्चों से बहुत ही ज्यादा मोह रहता है मोह के वशीभूत ही अपने बेटे को अपने से दूर नहीं करना चाहते हम करते हैं आपके बच्चों को दिगंबर मुनि बनाएं जिससे तुम्हारा नाम बहुत ऊंचा होगा समाज परिवार के लोगों में अनोखी पहचान होगी परंतु लोग बात मानते नहीं है करते हैं साधु बनना बहुत कठिन काम है अग्नि परीक्षा है दिगंबर संत ने कहा कि मुनि नही बना सको तो कोई बात नहीं कम से कम उसे दिगंबर संत का भक्त तो बनाओ
साधु आने पर उनकी सेवा आहार बिहार में सहयोग करना सच्चे भक्त के लक्षण होते हैं
भक्त की पहचान बनाना भी आज पंचम काल में बहुत बड़ा उपकारी कार्य है
महाराज ने यह भी बताया कि हमारे गुरु आचार्य विराग सागर जी महाराज 1998 में पैदल बिहार करते हुए जा रहे थे उन्हें रास्ते में डाकू मिले तब उन डाकूओ ने महाराज से कहा हम डाकू जरूर है पर किसी मनुष्य का खून नहीं पीते हमारा कर्म चोरी करना ही है
चोरों ने रुक कर संतो को प्रणाम नमस्कार भी किया आगे बढ़ गए
अपार भक्तों ने जिनालय में पहुंचकर मुनि श्री के प्रवचनों का बहुत लाभ प्राप्त किया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here