13 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे गुजरात क्षेत्र में एक भीषण घटना हुई है
अपने गुरु आचार्य सुनील सागर महाराज से मिलने के लिए आई आर्यिका श्रुतमति बिना मिले ही समाधि मरण हो गया
जूही घटना की जानकारी संघ को मिली तत्काल संघ ने अन्न जल का त्याग कर दिया ट्रक बदमाशों को पकड़ने के लिए सरकार ने घटना के चार घंटे बाद भी मिनिस्टर मंत्रियों ने अपराधियों को नहीं पड़ा
अल्पायु 23 वर्ष में श्रुत पंचमी महोत्सव को दीक्षा हुई थी 3 वर्ष से मुंबई में आर्यिका का धर्म साधना शत उपदेश देकर जीवो का कल्याण कर रही थी
अपने गुरु के दर्शन करने के लिए आर्यिका वहां से बिहार करती हुई महाराज आचार्य चतुर्थ पटाधीश सुनील सागर जी के गुरु के दर्शन करने पहुंचाना चाहती थी मीरा खेड़ी स्कूल में पास 7:05 पर ऐसी दुर्घटना हुई की टक्कर से माताजी के पूरा शरीर क्षतिग्रस्त विषण हो गया टक्कर देने वाला ट्रक माताजी को खींचता हुआ ले गया
एक भीषण दुर्घटना से पूरे जैन समाज को भारी आघात पहुंचा है आचार्य सुनील सागर महाराज ने कहा कि साधुओं की गुजरात में ऐसी विषम घटना हो रही है की 4 घंटे उपरांत भी पुलिस प्रशासन मंत्रियों की अपराधी को नहीं पकडा गया है
आचार्य सुनील सागर महाराज ने कहा कि साधु 24 घंटे में एक बार आहार लेते हैं ऐसी घटना से पूरे संघ ने अन्य जल का त्याग कर दिया है
आचार्य ने कहा कि घटना के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है की इतनी चौड़े रोड के ऊपर ऐसी घटना होना साधारण बात नहीं है
जैन साधु के लिए सरकार को देखना चाहिए कि जहां जहां भी साधु के संग पैदल विचरण करते हैं उनकी व्यवस्था बनाए जाए रोड के ऊपर ऐसी घटनाएं आए दिन होने से संपूर्ण जैन समाज भारी आघात पहुंचा है
अहिंसा धर्म का पालन करने वाला जैन समाज एक चींटी तक को नहीं मारता उसे साधनों द्वारा असावधानी से रौंदा जा रहा है और घटनाएं घटित हो रही है
गुजरात और राजस्थान सरकार में ऐसी घटनाएं आए जिन्होंने से जैन समाज को विवश होना पड़ रहा है की सरकार पुलिस प्रशासन अपना ध्यान क्यों नहीं दे रहा
इस घटना की जानकारी से आचार्य सुनील सागर संघ के 50 मुनि महाराज के चेहरे मुरझा गए सभी साधुओं ने तत्काल घटना सुनते ही अन्ना जल का त्याग कर दिया अपराधी को पकड़ने के लिए सरकार को अपनी एजेंसी द्वारा ऐसे अपराधी को शीघ्र पकड़ना चाहिए
जानकारी पुलिस ने देते बताया की घटनाएं नींद के कारण ऐसी घटना हुई है पुलिस प्रशासन जांच करने में लगा हुआ है की घटना का कारण क्या रहा
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha