अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर मोहनलाल “मणी”जैन ने बनाई डेंगू की प्रीवेंटिव दवा

0
203

अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर मोहनलाल “मणी”जैन ने बनाई डेंगू की प्रीवेंटिव दवा

फागी संवाददाता

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर के अध्यक्ष डॉ एम एल जैन ” मणि ” ने वर्तमान में फैल रहे डेंगू से निजात पाने के लिए होम्योपैथी की प्रिवेंंटिव दवा बनाई है , यह दवा दो प्रकार की बनी है, प्रिवेंटिव दवा सात दिन में एक बार लेनी होगी व जिनको हो गया है उन्हें मरीज को दिखा कर दवा लेनी होगी |यह दवा हजारों मरीजों को दी जा चुकी है इससे प्लेटलेट्स भी शीघ्र बढते हैं , इसके आशातीत परिणाम मिले हैं | डॉ ” मणि ” प्रतिषेधक दवाईयों का पिछले 55 वर्षों से निर्माण व नि: शुल्क वितरण कर रहे हैं, ये दवा 8949032693 पर सम्पर्क कर नि: शुल्क प्राप्त की जा सकती है |स्मरण रहे इन्हें हाल ही में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इन्दौर ने इनकी कोविड-19 के मरीजों को नि:शुल्क प्रतिषेधक दवा वितरित करने एवं कोविड मरीजों का नि: शुल्क आनलाइन इलाज करने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया था, इसके अलावा दिगम्बर जैन महासमिति व अन्य कई संस्थाओं ने भी इस नेक कार्य के लिए इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया था |डेंगू की यह दवा प्रात: 11से12व सायं 5से 6 नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती हैं ।इसके अतिरिक्त वाइरल फीवर की भी दवा दी जा रही है।इस नेक कार्य में डा मणि के अलावा यह कार्य डां शान्ति जैन मणि व डां मनीष जैन मणि भी कर रहे हैं।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here