महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा और शाखा गढ़ी परतापुर द्वारा आज सीबीई ओ कार्यालय गढ़ी मैं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुमन द्विवेदी ,गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया, गवर्निंग काउंसिल सदस्य सुरेश चंद्र गांधी एसबीई ओ किशन सिंह तराना, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सोमपुरा ,शाखा के वीर सदस्य जगजी कटारा, साक्षरता प्रभारी भारत नायक,प्रशासनिक अधिकारी सोनल चौहान ,वरिष्ठ सहायक सुमन डबगर, हेमलता जोशी के सानिध्य में जीवन रक्षक किट का वितरण किया गया ।इस अवसर पर सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि आजकल हार्ट अटैक की की वजह से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है इन परिस्थितियों में अगर समय पर हार्ट अटैक की दवाई उपलब्ध हो जाए तो व्यक्ति का जीवन बच जाएगा। अगर व्यक्ति को चक्कर आ रहे हैं ,घबराहट हो रही है पसीना पसीना हो रहा है बायी और दर्द हो रहा है तो यह आभास हो रहा है कि उस व्यक्ति को अटैक आया है, ऐसी स्थिति में इस जीवन रक्षक किट की जो गोली है वह देने से अस्पताल पहुंचने तक उसे राहत मिल जाएगी ।इस अवसर पर इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने बताया कि हमारी इंटरनेशनल डूंगरपुर बांसवाड़ा जोन की ओर से एक लाख जीवन रक्षक किट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। सी बी ई ओ सुमन द्विवेदी ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल की ओर से यह जीवन रक्षक किट हमारे कार्यालय में बांटा गया है बहुत ही सराहनीय कार्य है महावीर इंटरनेशनल के कार्यों की हम सराहना करते हैं इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल की ओर से उपस्थित सभी कार्मिकों का दुपट्टा औढ़ा कर सम्मान किया गया ।महावीर इंटरनेशनल की 50वीं गोल्डन जुबली विशेषांक महावीर प्रवाह का अंक सभी को भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीर जगजी कटारा द्वारा किया गया । इस अवसर पर अकाउंटेंट अभिमन्यु जोशी अकाउंटेंट लक्ष्मी ताबियार ने अपना सहयोग प्रदान किया आभार भरत लबाना द्वारा व्यक्त किया गया।

Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












