सिहोनियां में 14 को युगल मुनिराजों के सान्निध्य में होगा महामस्तकाभिषेक 13 जुलाई को होगा भव्य मंगल प्रवेश

0
121

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र सिहोनियां जी में युगल मुनिराजों के पावन सान्निध्य में भगवान शांतिनाथ जी का महामस्तकाभिषेक 14 जुलाई को होगा ।
जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र सिहोनियांजी के परम संरक्षक जिनेश जैन (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका अम्बाह) एवम संरक्षक आशीष जैन सोनू द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री शिवानंद जी महाराज एवम मुनिश्री प्रश्मानंद जी महाराज का पद विहार बुंदेलखंड से मुरेना की ओर चल रहा है । वर्तमान में पूज्य युगल मुनिराज जैन तीर्थ सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में विराजमान हैं । पूज्यश्री सोनागिर से पद विहार कर डबरा, ग्वालियर, मालनपुर होते हुए 13 जुलाई की शाम को जैन अतिशय क्षेत्र सिहोनियांजी पहुचेगें । क्षेत्र कमेटी द्वारा क्षेत्र की सीमा पर युगल मुनिराजों की अगवानी की जायेगी । ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में मुनिराजों को भगवान शांतिनाथ के दरबार में प्रवेश कराया जायेगा ।
अतिशय क्षेत्र सिहोनियां के महामंत्री विवेक जैन बंटी ने जानकारी देते हुए बताया की युगल मुनिराजों के पावन सान्निध्य में भगवान शांतिनाथ, कुंथनाथ, अरहनाथ का महामस्तिकाभिषक होगा । मांगलिक कार्यक्रमों के तहत प्रातः 07 बजे जलाभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन, प्रातः 08.30 बजे पूज्य मुनिराजों के प्रवचन, प्रातः 09.30 बजे आहारचर्या, प्रातः 10 बजे श्री शांतिनाथ महामंडल विधान एवम दोपहर 03 बजे महामस्तकाभिषेक होगें । तत्पश्चात पूज्य युगल मुनिराजों का मुरैना के लिए विहार होगा ।
ज्ञातव्य हो कि युगल मुनिराजों का मुरैना नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा जैन मंदिर में पावन वर्षायोग 2024 होना सुनिश्चित हुआ है । मुरेना नगर में 17 जुलाई को भव्य मंगल प्रवेश होगा एवम 28 जुलाई को बर्षायोग कलश की स्थापना होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here