संस्कृति यूथ फाउंडेशन द्वारा आज दिल्ली के छठ घाट पर सैकड़ों युवाओं ने यमुना स्वच्छता अभियान में भाग लिया

0
64

संस्कृति यूथ फाउंडेशन द्वारा आज दिल्ली के छठ घाट पर सैकड़ों युवाओं ने यमुना स्वच्छता अभियान में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा कहा है कि ‘स्वच्छता सेवा है’ और ‘स्वच्छ भारत’ का सपना साकार करने में हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अभियान में युवाओं की भागीदारी यह दिखाती है कि वे अपने समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के प्रति जागरूक हैं।

दिल्ली में बीजेपी के नॉमिनेटेड निगम पार्षद और वरिष्ठ नेता, श्री मनोज कुमार जैन ने संस्कृति यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर इस सफाई अभियान का नेतृत्व किया। छठ पर्व से पहले, हर वर्ष समाजसेवी संस्थाएँ और राजनीतिक दल छठ घाट की सफाई करते हैं, और इस कार्य को लेकर अक्सर राजनीति भी होती है। इस अवसर पर, दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और निगम पार्षद श्री मनोज कुमार जैन ने कहा कि नदियों को पवित्र रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे राजनीति से ऊपर उठकर अपनी पूजनीय नदियों का सम्मान करें और उन्हें स्वच्छ बनाए रखें। इस अभियान में संस्कृति यूथ फाउंडेशन के सैकड़ों युवा स्वयंसेवक भी शामिल थे, जो यमुना की स्वच्छता के प्रति समर्पित है ॥

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here