नई दिल्लीः प्राचीन श्री अग्रवाल दिगंबर जैन पंचायत धर्मपुरा के तत्वावधान में श्री दिगंबर जैन लााल मंदिर चांदनी चौंक में 11 अक्तूबर को माता पदमावती निष्काम सेवा ट्रस्ट के संयोजन में माता पदमावती का 1008 कलशों से अभिषेक कर भव्य श्रृंगार किया गया और 56 भोग चढाए गए। उसके बाद संगीतमय महाआरती की गई। जिसमें संजय जैन एम्बैसी म्यूजिकल ग्रुप ने प्रेरक भजन प्रस्तुत किए। आर्यिका विकक्षा श्री माता जी ने कहा कि मनुष्य साधनों से नही बल्कि साधना से ही श्रेष्ठ बनता है। प्रबंधक पुनीत जैन ने विनयांजलि अर्पित की और सभी का स्वागत किया। संयोजन में अंकित जैन का विशेष सहयोग रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड रही।
भव्य पंचकल्याणकः श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर चांदनी चौंक में आचार्य श्री श्रुतसागरजी मुनिराज एवं गणिनी आर्यिका चंद्रमति माताजी के सान्निध्य में 5 से 10 फरवरी 2025 तक भव्य और ऐतिहासिक पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। मैनेजर पुनीत जैन के अनुसार समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
प्रेषकः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha