जयपुर शहर में 9 फरवरी को 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर थड़ी मार्केट पर आशा देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा हेतु ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शाह, सचिव दीपक शाह, कोषाध्यक्ष अर्चना शाह द्वारा रखा गया जो प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 तक चला कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर श्रीमती मृदुला जैन धर्मपत्नी प्रोफेसर श्री इंद्रप्रभ जैन सेवानिवृत्ति राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, श्री महावीर बाकलीवाल दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल के महामंत्री, शाबाश इंडिया के प्रधान संपादक राकेश गोदिका, ट्रस्ट की मुख्य संयोजक रानी पाटनी, मंदिर के अध्यक्ष श्री पवन जैन, दिगंबर जैन मंदिर एस एफ एस के महामंत्री सौभाग मल जैन, द्वारा दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया,ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार शाह ने ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में बताया कि समाज के सभी वर्गों के लिए हर समय हाउस होल्ड योजना, मेडिकल इक्विपमेंट, बेरोजगारों के लिए रोजगार की योजना, शिक्षा में स्कॉलरशिप में सहायता, पशु पक्षियों के लिए चारा और दाने की व्यवस्था, अनाथ आश्रम एवं वृद्ध आश्रम में समय समय-समय पर सहयोग, प्रदान किया जाता रहा है
ट्रस्ट की संयोजीका श्रीमती रानी पाटनी ने बताया कि* मानसरोवर एरिया के सुमन ब्लड बैंक द्वारा आज 111 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें 63 लोगों ने अपना*स्वैच्छिक रक्तदान देकर सहयोग प्रदान किया रक्तदान में महिलाओं ने भी बड़ी उत्साह से अपना सहयोग प्रदान किया है सभी रक्तदाताओं को अध्यक्ष राजेंद्र शाह द्वारा ट्रस्ट द्वारा हस्ताक्षर प्रमाणित सर्टिफिकेट दिया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha