शरद पूर्णिमा *जन्मजयंती गुरु देव बहुत याद आते हैं।

0
4

श्रमण संस्कृति के समाधिस्थ महामहिम आचार्य श्री विद्या सागर जी महा मुनि महाराज ,नवाचार्य मुनि श्री समय सागर महाराज ,गणिनी प्रमुख आर्यिका ज्ञान मति माताजी )
वर्तमान के वर्धमान तीर्थंकरसम,हम सभी के आराध्य,परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज से हम सब इस वर्ष बिछुड़ गए। वे महाप्रयाण कर चुके है।
शरद पूर्णिमा पर भारत में सभी उनका अवतरण दिवस मनाते रहे है ,
उनकी भौतिक अनुपस्थिति की प्रथम जन्म जयंती पर भक्ति समर्पण*भक्ताम्बर पाठ एवम दीप समर्पण कल शाम 17/10/24गुरुवार
शाम 7.27 से शुरू होगा
फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
(संपूर्ण पाठ मात्र 48 मिनिट का रहेगा)
हम सभी समाज जन उपस्थित होकर शरद पूर्णिमा की चांदनी में पुण्यार्जन का एक दीपक हम सब भी महावीर कीर्ति स्तंभ रीगल चौराहे पर समर्पित करेंगे।
आप आए और अपनों को लाए और दीपक समर्पित कर नमोस्तु शासन जयवंत हो गूंजायमान करें ।
*व्यवस्था संयोजन : दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन,-इंदौर रीजन,
*दिगम्बर जैन समाज (सामाजिक संसद ) इंदौर, महावीर ट्रस्ट इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here