वीरा वंदना कोठारी: संभागीय संयोजक: महिला सशक्तिकरण: एक अनुकरणीय बहन महावीर इंटरनेशनल के राजसमंद संभाग

0
2

महिला सशक्तिकरण के संयोजक पद पर मनोनित वीरा वंदना कोठारी पीड़ित मानवता सेवा ओर बहनों के लिए रचनात्मक प्रोजेक्ट प्रारंभ करने वाला वो नाम है जो विगत दो वर्षों से वंदनीय बन गया है।
आप का मां बेटी एग्जीबिशन में बहुत बड़ा ग्रुप है जिसमें घरेलू महिलाएं अपने हस्त निर्मित वस्तुओं ओर रेडीमेड शॉप के आपकी एक्सिबिशन में स्टाल लगाकर अपनी आजीविका चलाती हे। वंदना कोठारी द्वारा महावीर इंटरनेशनल राजसमंद संभाग के सौजन्य में ओर अपने कार्यकाल में दो एक्सिबिशन लगाई गई जिसमें एक सुंदर घड़ी गोल्डन जुबली लोगो का अनावरण संभागीय सचिव वीर निर्मल सिंघवी द्वारा किया गया।
ये लोगों महावीर इंटरनेशनल जयपुर ऑफिस को भेट के लिए प्रेषित किया गया।
वंदना कोठारी को अपनी संस्था महावीर इंटरनेशनल से बहुत लगाव है तथा उन्होंने गोल्डन जुबली के प्रारंभ और समापन के दोनों समारोह दिल्ली ओर जयपुर में अटेंड किए। आपका दोस्ती से सेवा की ओर एक कदम रीजन 4 गोल्डन जुबली समारोह में उपाध्यक्ष वीर गौतम राठौड़ ने स्वागत काउंटर की जिम्मेदारी दी जिसमे आपने एक संस्थागत लोगो युक्त रक्षा सूत्र डिजाइन किया ओर आने वाले सभी वीर वीरा को तिलक ओर रक्षा सूत्र बंधवा सम्मानित किया। इसी रक्षासूत्र के कारण
आपके साथ एक नया रिश्ता बना भाई बहन का ओर भाई के रूप मे
मिले वीर अजीत कोठिया जो तीन वर्ष से ये पावन रिश्ता निभा रहे हैं।
वंदना कोठारी को महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलेक्टर राजसमंद द्वारा सम्मानित कर अवॉर्ड प्रदान किया गया।
आप द्वारा निशुल्क मेहंदी क्लासेस कोर्स भी कराए जाते हे
महिला स्वालंबन की दिशा में आपके महत्वपूर्ण सेवाकार्य ओर सराहनीय प्रयास को वंदन
के साथ आपके पीड़ित मानवता सेवा कार्यों को सभी वीर वीरा अनुकरणीय मानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here