राजस्थान जैन सभा की प्रथम महिला सदस्य आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर महिला मंडल प्रतापनगर की राखी जैन बनी निर्विरोध अध्यक्ष
फागी संवाददाता
जयपुर में आदिनाथ दिगम्बर जैन महिला मंडल प्रताप नगर सेक्टर 17 के संपन्न चुनावों में चुनाव अधिकारी दिलीप जैन ने श्रीमती राखी जैन को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया, राखी जैन के नाम का प्रस्ताव पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सीता जैन ने रखा वही श्रीमती प्रेमलता छाबड़ा और श्रीमती अलका बगड़ा ने इसका समर्थन किया।ज्ञात हो राखी जैन अभी राजस्थान जैन सभा में सर्वाधिक मतों से विजय प्राप्त करने वाली प्रथम महिला है, और हालही में मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से आपको श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर का ट्रस्टी भी बनाया गया था।इस अवसर पर श्री आदिनाथ सेवा समिति प्रताप नगर सेक्टर 17 कार्यकारणी सदस्य एवं समाज बंधु भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में विश्व जैन संगठन जयपुर के अध्यक्ष बाबूलाल इटुंडा, राजस्थान जैन सभा के यशस्वी नवनिर्वाचित सदस्य चेतन जैन निमोडिया, जैन गजट के राजाबाबू गोधा सहित सभी पदाधिकारियों ने राखी जैन को शुभकामनाएं प्रेषित कर मंगलमय भविष्य की कामना की है।।














