माधुरी की वापस नादंनी मठ आने का संकेत मिला माधुरी हथनी की जीत हुई..!! – राजेश जैन दद्दू

0
2
माधुरी की वापस नादंनी मठ आने का संकेत मिला माधुरी हथनी की जीत हुई..!!

हमारे सभी गुरु भगवंतों एवं पुरे भारत के समाज जनोके अथक प्रयासों से माधुरी हथनी की वापसी की रहा आसान हुईं।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि माधुरी की वापसी के लिए श्रंमण संस्कृति के महामहिम आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी, आचार्य श्री वर्धमान सागर जी आचार्य श्री सुनील सागर जी आचार्य श्री कुंथु सागर जी आचार्य श्री देवनंदी जी एवं परम पूज्य मुनि श्री आदित्य सागर जी मुनि श्री प्रणुत सागर जी मुनि श्री सम्तव सागर जी मुनि श्री सोम्य सागर जी सहित इस वसुंधरा पर विराजित सभी गुरु भगवंतों ने माधुरी को वंतारा ले जाने का विरोध किया। खुशी का समाचार यह है कि वतारा के प्रमुख नादनी मठ पधार कर मठ के भट्टाराकं जी से मिलने के बाद उन्होंने ने कहा कि हम माधुरी हथनी को वापस नादंनी मठ को सोपने के लिए तैयार है
बस एक आद हफ्ते में अदालत से मंजूरी मिलते ही माधुरी को वापस नांदणी मठ को सोप देंगे लौटाने का फ़ैसले में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री ने भी जन भावनाओं और समाज जनों एवं अजेन लोगों की एकजुटता और जनभावना का प्रतीक है । इस अवसर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक लड़ाई में आप सभी के सहयोग के लिए सभी का तहे दिल से शुक्रिया ! हम वंतारा प्रबंधन द्वारा माधुरी को नांदणी मठ कोल्हापुर में पुनर्वासित करने के फ़ैसले का तहे दिल से स्वागत करते हैं । वंतारा के इस निर्णय का इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी सुशील पांड्या हंसमुख गांधी टीके वेद मंयक जैन नरेंद्र वेद एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पाकासलीवाल श्रीमती मुक्ता जैन रेखा जैन श्रीफल आदि ने वंतारा प्रबंधन का आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here