भारत गौरव आर्यिका विज्ञा श्री माताजी को सकल जैन समाज निवाई ने चढ़ाया पावन प्रवास हेतु श्रीफल

0
15

भारत गौरव श्रमणी गणिनी आर्यिका गुरु मां विज्ञाश्री माताजी ससंघ श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी जिला – टोंक (राज.) में विराजमान हैं कार्यक्रम में सकल जैन समाज निवाई ने पुज्य माताजी को निवाई में पावन प्रवास हेतु श्रीफल भेंट कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम में संघस्थ प्रतीक जैन सेठी ने बताया की पारस जैन चैनपुरा निवाई वालों ने श्री शांतिनाथ महामंडल विधान करवाने का सौभाग्य प्राप्त किया,सभी भक्तों ने भक्ति का आनंद लिया।पूज्य गुरु मां के दर्शनों के लिए आस पास के स्थानों से भक्तगण पहुंचे,जिसमें नंदपुरी , 22 गोदाम , विवेक विहार, राधा निकुंज, मालवीय नगर जयपुर , निवाई , चाकसू , रुपनगढ़ आदि से आये भक्तों ने पूज्य माताजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। माताजी ने सभी को मंगल आशीर्वाद देते हुए कहा कि – क्रोध, मान ,माया, लोभ करने से कुछ नहीं मिलने वाला। आज परिवार क्यों टूटते जा रहे हैं इसी क्रोध के कारण । मंदिर में भगवान के दर्शन से कर्म कटते हैं और हम सभी मंदिरों में आकर लडते हैं पाप कर्म जोड़ते हैं । मेरा आप सभी से कहना है कि परिवार ,देश राष्ट्र या मंदिर एकता बनाकर क्षमा धारण करें जिससे एकता भी बनी रहे और आत्मा में भी कर्म परमाणुओं की निर्जरा हो।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here