नई दिल्लीः प्राचीन अग्रवाल दिगंबर जैन पंचायत के तत्वावधान में दि. जैन मंदिर कूचा सेठ से प्रथम तीर्थंकर आदिनाथजी के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में 3 अप्रैैल को भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गई। मैनेजर सतीश बाबू और जिनेंद्र जैन के अनुसार रथयात्रा धर्मपुरा, गुलियान, चावडी बाजार, नई सडक, चांदनी चौंक होते हुए लाल मंदिर तक गई जहां जैन समाज दिल्ली के अध्यक्ष चक्रेश जैन व अन्य ने रथयात्रा का स्वागत किया। पूजन, अभिषेक के बाद यात्रा मंदिरजी वापिस गई। सामूहिक प्रीतिभोज हुआ। दि. जैन मंदिर बी-40 शकरपुर में गणिनी आर्यिका आर्षमती माता, अमोघ, अर्पण व अंशमती माताजी के सान्निध्य में भगवान का महामस्तकाभिषेक किया गया। आर्यपुरा सब्जी मंडी, ऋषभविहार, निर्माण विहार व अन्य मंदिरों में भी भगवान आदिनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ साथ धूमधाम से मनाया गया। पालना भी झुलाया गया।
प्रस्तुतिः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha