फागी संवाददाता
परम पूज्य आचार्य 108 इन्द्रनंदी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य बालाचार्य निपूर्णनंदी जी महाराज के ससंघ का 6 जुलाई शनिवार को प्रातःकाल श्री दिगंबर जैन नसिया टोंक में भव्य मंगल प्रवेश हुआ जहां पर समाज के द्वारा रजत पात्रों में पाद पक्षालन कर भव्य अगवानी करते हुए संत निवास में ठहराया, कार्यक्रम में समाज के प्रवक्ता और मीडिया प्रकोष्ठ मंत्री पवन कंटान एवं कमल सर्राफ ने बताया कि बालाचार्य निपूर्ण नंदीजी महाराज का टोंक में चातुर्मास के लिए सोहेला होते हुए घंटाघर पर पहुंचे जहां पर जुलूस के रूप में मुख्य बाजार, घंटाघर, सुभाष बाज़ार ,पांचबत्ती, बड़ा कुआं को होते हुए नगर भ्रमण करते हुए भगवान महावीर के जयकारों के साथ जैन नसिया पहुंचे बैंड बाजा की मधुर भजन पर युवा एवं महिलाएं भक्ति नृत्य कर रही थी , इस मौके पर जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पाद पक्षालन,आरती एवं स्वागत किया गया जैन नसिया पहुंचने के बाद यह जुलूस धर्म सभा में परिवर्तन हुआ जहां पर बाहर से पधारे हुए अतिथियो के द्वारा और समाज के अध्यक्ष भागचंद फुलेता, राजेश सर्राफ,धर्म दाखिया, धर्मेंद्र पासरोटियां कमल आड़रा सुरेंद्र पाटनी
रमेश छाबड़ा कमलेश कल्ली वाले बाबूलाल धोली वाले प्रकाश जी पटवारी द्वारा चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात बाहर से आए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इस मौके पर बालाचार्य निपूर्णनंदी जी महाराज ने कहा की अपने जीवन में परिग्रह का प्रमाण करना चाहिए और छोटे-छोटे नियम लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए यह मनुष्य जीवन बड़ी मुश्किल से मिला है इसके अंदर जितना हो सके धर्म कार्य करते रहना चाहिए
इस मौके पर अनिल सर्राफ, रिंकू बोरदा, विमल निंबोला, मनीष फागी, अरविंद दतवास, धर्मचंद आड़रा पत्तल दोना, ज्ञान संघी, कुंदन आड़रा, जितेंद्र बनेठा, सुरेंद्र अजमेरा, रमेश काला आदि लोग मौजूद रहे।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान