श्री महावीर स्वामी दिगम्बर जिन मंदिर “धर्मातयन” की प्रथम वर्षगाँठ पर होगा भव्य समयसार महामंडल विधान
1 से 8 फरवरी तक चलेंगे आध्यात्मिक अनुष्ठान, जैन समाज के लिए विशेष अवसर
जबलपुर।
श्री महावीर स्वामी मार्ग, गोलबाजार स्थित श्री महावीर स्वामी दिगम्बर जिन मंदिर “धर्मातयन” की प्रथम वर्षगाँठ के पावन अवसर पर 1 फरवरी से 8 फरवरी 2026 तक श्री समयसार महामंडल विधान का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जैन दर्शन, आत्मकल्याण एवं आध्यात्मिक साधना की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
युवा फेडरेशन के धर्मप्रचारक नितिन जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह महामंडल विधान श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन का दुर्लभ संगम होगा, जिसमें बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं की सहभागिता अपेक्षित है।
श्री समयसार महामंडल विधान का आयोजन विद्वान पंडितों के मंगल सानिध्य में संपन्न होगा। इस अवसर पर
पंडित विपिन शास्त्री,नागपुर, अनिल धवल, भोपाल, पंडित राजेंद्र जैन,डॉ. मनोज जैन, ब्र. श्रेणिक जैन आदि विद्वानों का मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा, जिससे आयोजन की गरिमा और आध्यात्मिक प्रभाव और भी बढ़ेगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु श्री वीतराग विज्ञान मंडल, युवा फेडरेशन एवं त्रिशला महिला मंडल के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से समाजजन से सहभागिता का आह्वान किया है।
श्री वीतराग विज्ञान मंडल के अध्यक्ष अशोक जैन, संजय जैन, अनुभव जैन तथा युवा फेडरेशन के अध्यक्ष अभिषेक जैन, अखिलेश जैन, संदीप जैन, प्रशांत जैन, विशाल जैन, हितेश जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी जैन स्वाध्यायियों एवं धर्मानुरागी श्रद्धालुओं से इस अभूतपूर्व आध्यात्मिक अवसर का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया है।
आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन न केवल मंदिर की प्रथम वर्षगाँठ को स्मरणीय बनाएगा, बल्कि समाज में धर्म, संस्कार और आत्मकल्याण के भाव को भी सुदृढ़ करेगा।
सादर✍️
नितिन जैन
धर्मप्रचारक
जैन युवा फेडरेशन












