नैनवा जैन मुनि सविज्ञसागर जी महाराज के निर्जला उपवास का 48 दिनों का रिकॉर्ड बनाया मेडिकल साइंस का रिकॉर्ड फैल किया जैन संत ने

0
30

नैनवा जैन मुनि सविज्ञसागर जी महाराज के निर्जला उपवास का 48 दिनों का रिकॉर्ड बनाया
मेडिकल साइंस का रिकॉर्ड फैल किया जैन संत ने
नैनवा जिला बूंदी 30 सितंबर 2024 सोमवार
धर्म नगरी के नाम से विख्यात नैनवा में वर्षा योग कर रहे आचार्य चतुर्थ पटाधीश सुनील सागर महाराज के पावन परम शिष्यों का वर्षा योग शांति वीर धर्म स्थल 20 पथ महावीर जिनालय पर अपार धर्म प्रभाव से संपन्न हो रहा है
जैन मुनि 108 श्रुतेशसागर सागर जी महाराज जैन संत तपस्वी 108 सविज्ञ सागर जी महाराज105 क्षुल्लक सुप्रकाश सागर जी महाराज
के द्वारा इस नगरी में पहली बार धर्म की इतनी प्रभावना हुई है की संपूर्ण भारत वर्ष से भक्तों का दर्शनार्थ नैनवा के महावीर जिनालय पर ताता लगा हुआ है
प्रतिदिन बाहर गांवों से शहरों से भक्तों का बसों गाड़ियों जीपो आने क्रम लगा हुआ है
दिगंबर जैन तपस्वी जैन संत मुनि श्री सविज्ञसागर जी महाराज द्वारा 19 अगस्त से नियमित बिना पानी के निर्जला उपवास कम से चल रहे हैं उनकी तप साधना देखने के लिए आचार्य चतुर्थ पटाधीश सुनील सागर महाराज किशनगढ़ से आठ बार भक्तों ने मुनि श्री की वर्या व्रती का लाभ भी प्राप्त किया
संपूर्ण राजस्थान एवं हाडोती संभाग से सभी भक्तों ने मुनि श्री के दर्शनों का लाभ प्राप्त कर अपना सौभाग्य समझा अजमेर किशनगढ़ जिला जयपुर कोटा बूंदी सवाई माधोपुर के पाटन जहाजपुर आवा महुआ देवली टोंक देवली जजावर गोठड़ा रानीपुर सावंतगढ अपार गांव से भक्तों का प्रतिदिन तपस्वी के दर्शनों का आशीष प्राप्त कर रहे हैं
शाय काल प्रतिदिन
मुनि श्री श्रुतेशसागर जी सागर महाराज क्षुल्लक सुप्रकाश सागरजी महाराज द्वारा धर्म प्रवचन एवं प्रश्न मंच अपार भक्त पहुंचकर धर्म लाभ लेते हैं
आचार्य श्री की भव्य आरती
पंच परमेष्ठी भगवान की आरती
48 दिवसीय भक्तामर स्तोत्र के पाठ संगीतमय यंत्रों द्वारा 48 परिवारों द्वारा संपूर्ण नैनवा के जैन भक्तोंजा ने धर्म लाभ प्राप्त किया
7 अक्टूबर को आचार्य चतुर्थ पटाधीश सुनील सागर जी महाराज का 48 वा अवतरण दिवस अपार धर्म प्रभावना से मुनि संघ के सानिध्य में मनाया जा रहा है
इस समारोह में संपूर्ण राजस्थान के भक्तों का आने की संभावना बनी हुई है

महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here