नैनवा का वर्षा योग एक ऐतिहासिक वर्षा योग होगा 13 जुलाई को मुनि संघ का नैनवा की पावन धरा पर भव्य मंगल प्रवेश होगा

0
114

नैनवा 9 जुलाई मंगलवार 2024
धर्मनगरी के नाम से विख्यात नैनवा में 6 वर्ष बाद वर्षा योग का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है 2019 में गणिनी आयिका संगम मति माताजी का सत्संग का वर्षा योग इसी शांति वीर धर्म स्थल 20 पथ समाज द्वारा यादगार वर्षा योग संपन्न कराया था
परम तपस्वी आचार्य सुनील सागर जी महाराज के संग के तीन मुनि राज का तीव्र गति से पैदल विहार चल रहा है आज का आहार झराना जिला टोंक में संपन्न हुआ
नैनवा के युवाओं द्वारापैदल बिहार में साथ चलने की होंडा होड चल रही है है
1मुनि संघघ में मुनि सुविज्ञसागर
जी महाराज
2 मुनि श्री सुश्रुत सागर जी महाराज
3 छुल्लक सुप्रकाश सागर जी महाराज
वर्षा योग की समाज द्वारा जोर-जोर से तैयारी की गई है दिगंबर जैन बिस पथ समाज के अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा ने जैन गजट को बताया कि सभी साधुओं की उत्तम व्यवस्था शांति वीर स्थल पर रहेगी साधुओं के आवास प्रवचन होल पार्किंग स्थल आदि सभी व्यवस्था की गई है
काफी लंबे समय के अंतराल के बाद ऐसा अवसर आने पर संपूर्ण दिगंबर जैन समाज में हर्ष एवं उल्लास देखा गया है
दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता महावीर कुमार जैन सरावगी ने बताया 13 जुलाई को वर्षा योग के लिए मुनि श्री का भव्य मंगल प्रवेश नैनवा होगा
वर्षा योग समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन मारवाड़ा ने बताया की वर्षा योग चातुर्मास बहुत ही अच्छा कराए जाने के पूर्ण प्रयास किया जा रहे हैं जगह-जगह पर साधु के आने के लिए जगह पर होर्डिंग स्वागतदार रंगोलिया आदि सजाकर मंदिर की भव्यता कराई गई है 13 जुलाई को अपार भक्तों के साथ संपूर्ण दिगंबर जैन समाज द्वारा मुनिसघ का नगर में पदार्पण कराया जाएगा
मुनि श्री का मंगल प्रवेश नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र से जयपुर रोड से प्रारंभ होकर संपूर्ण सदर बाजार होते हुए अग्रवाल बड़े मंदिर पहुंचेगा
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here