नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र पर दस लक्षण महामंडल विधान संपन्न हुआ

0
11

नैनवा 16 फरवरी 2025 रविवार
जयपुर रोड पर स्थित नेमिनाथ तीर्थ क्षेत्र पर दोपहर को 1:00 बजे आचार्य सुनील सागर महाराज के परम पावन प्रभावक
शिष्य 105श्री सुप्रकाश सागर महाराज के परम सानिध्य में अपार भक्तों ने विधान में बैठकर धर्म लाभ प्राप्त किया इस विधान का परम सौभाग्य सैष्टि मोहनलाल कमल कुमार जैन मारवाड़ा परिवार द्वारा सौभाग्य प्राप्त किया गया
विधान के प्रतिष्ठाचार्य अंकित जैन शास्त्री दमोह मध्य प्रदेश ने जानकारी देते हुए बताया 1008 नेमिनाथ भगवान के तीर्थ क्षेत्र पर
अभिषेक शांति धारा विधि विधान पूर्वक यह विधान प्रारंभ हुआ जिसमें अपार भक्तों ने अपार जोड़ों ने धर्म लाभ प्राप्त कर 175 श्रीफल चढ़ाये
विधान के बीच-बीच में महिलाओं द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई
प्रभु तेरी महिमा सबसे न्यारी चरणों में तेरे आए हैं
तेरी भक्ति में रम जाए हम ऐसी विनती करने आए हैं
ना मांगू मैं सोने चांदी ना मांगू में हीरे मोती
तेरे दर्शन करने आए हूं तेरे दर्शन करके ही जाऊंगी
महावीर कुमार जैन सरावगी
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता नैनवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here