झुमरीतिलैया,जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 भगवान पारसनाथ भगवान का निर्वाण मोक्ष कल्याणक महोत्सव आज बड़े ही धूमधाम के साथ जैन समाज के दोनों मंदिरों में मनाया गया, ब्रह्म मुहूर्त प्रातः सुबह से ही भक्तजन माताएं बहने भगवान के पूजा विधान में सम्मिलित होने के लिए मंदिर पहुंच गए भगवान पार्श्वनाथ के जयकारों से पूरा मंदिर और शहर गुंजायमान हो गया, प्रातः जैन मंदिर में जैन समाज के सानिध्य में भगवान का मस्तकाभिषेक विश्व शांति धारा का पाठ अभिषेक किया गया, आज श्रावण शुक्ला सप्तमी के दिन ही जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ झारखंड क्षेत्र के जैन तीर्थ सम्मेद शिखर पर्वत से मोक्ष की प्राप्ति की थी, भगवान पार्श्वनाथ ने अपने जीवन में बहुत अधिक तप, त्याग और तपस्या की, भयंकर उपसर्ग और कष्टों को झेला है, तत्पश्चात अपने कर्मों की निर्जरा कर मोक्ष को प्राप्त किया है, बड़ा मंदिर में भगवान पारसनाथ का निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य अजय प्रसम जैन सेठी परिवार को मिला । भगवान की शांति धारा का सौभाग्य विजय जैन सेठी परिवार को मिला अजय जैन गंगवाल परिवार अजय जैन बड़जात्या आशीष जैन गंगवाल सरिता कुणाल जैन ठोलिया परिवार ने भी भगवान की शांति धारा की प्रथम अभिषेक मनीष विव्यांश जैन गंगवाल संजय जैन ठोलिया संजय जैन गंगवाल अजय जैन गंगवाल ने किया समाज के मंत्री नरेंद्र जैन झाझंरी उप मंत्री राज जैन छाबड़ा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने इस मौके पर भक्त जनों को कहा कि हम सभी को भगवान पार्श्वनाथ के उपसर्ग भरे जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए जीवन में कितना ही कष्ट आए समता और सरलता से उसे अंगीकार करना चाहिए अपने जीवन को तप त्याग तपस्या से आगे बढ़ाएं भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर समाज की महिलाओं ने अपने हाथों से बने 23 निर्वाण लाडू भगवान को अर्पित किए करिश्मा जैन छाबड़ा, रिंकू जैन गंगवाल, अलका जैन सेठी, नीलम जैन सेठी, मोना तृप्ति जैन छाबड़ा, मीरा जैन छाबड़ा, सरोज जैन पटौदी, अनीशा जैन बड़जात्या सरिता जैन ठोलिया, नीलम जैन सेठी, संगीता जैन झाझंरी, कुसुम जैन कासलीवाल, छाबड़ा, रेखा जैन झंझरी, प्रिया निधि जैन छाबड़ा, ममता जैन सेठी, रीता जैन सेठी, संगीता जैन पटौदी, ममता जैन सेठी, किरण जैन बड़जात्या, मोनिका जैन गंगवाल, निकिता जैन गंगवाल, सरिता जैन काला आदि महिलाओं ने लाल साड़ी पहनकर ने बड़े ही भक्ति पूर्वक विधि विधान के द्वारा भगवान को लाडू अर्पित किया नया मंदिर पानी टंकी रोड में भगवान को निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य राज मीरा जैन छाबड़ा निर्मल जैन छाबड़ा विकास नेहा बढ़जातया परिवार ओमप्रकाश विनीत जैन सेठी सुनील रानी जैन छाबड़ा परिवार को मिला भगवान की शांति धारा का सौभाग्य शिक्षक सर्वेश जैन एवं प्रदीप मीरा जैन छाबड़ा परिवार को मिला यह सभी जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राजकुमार जैन अजमेरा ने दी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha