“मैं से हम की यात्रा” के प्रेरक, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष जैनरत्न स्व. श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल की 78वीं जन्म-जयंती के पावन अवसर पर 11 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक “अमृत सेवा सप्ताह” का आयोजन किया जाएगा। यह सेवा सप्ताह प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी सामाजिक सरोकार, मानव सेवा और समर्पण की भावना के साथ मनाया जाएगा।
राष्ट्रीय मीडिया संयोजक नितिन जैन द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार, स्व. कासलीवाल साहब की जन्म-जयंती 13 जनवरी को सेवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी, जिसके अंतर्गत देशभर में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन से जुड़े विभिन्न ग्रुपों द्वारा विविध सेवा गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।
आयोजकों ने बताया कि “अमृत सेवा सप्ताह” के दौरान अनाथालयों, वृद्धाश्रमों एवं बाल आश्रमों में सेवा, रुग्ण व्यक्तियों के लिए भोजन वितरण, अस्पतालों में रोगियों की सहायता तथा अन्य मानव कल्याण से जुड़े सेवा कार्य किए जाएँगे। फेडरेशन के समस्त ग्रुपों से आग्रह किया गया है कि वे कम से कम एक सेवा गतिविधि अवश्य आयोजित करें, ताकि इस सेवा अभियान को व्यापक और प्रभावशाली बनाया जा सके।
फेडरेशन की ओर से सभी ग्रुप अध्यक्षों से अपने-अपने सेवा कार्यक्रमों की सचित्र जानकारी अपने क्षेत्रीय अध्यक्ष के माध्यम से व्हाट्सऐप पर प्रेषित करने का अनुरोध किया गया है, जिससे इन गतिविधियों का समुचित संकलन किया जा सके।
इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा–प्रदीप कुमार जी कासलीवाल (शिरोमणि संरक्षक), मनोहर–मोहिनी झांझरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष), विनय–अनीता जैन (राष्ट्रीय महासचिव) तथा अश्विन–रुचि कासलीवाल (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) ने सभी रीजन अध्यक्षों, सचिवों एवं प्रभारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक ग्रुप को सेवा गतिविधियाँ आयोजित करने हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया है।
आयोजकों का कहना है कि “अमृत सेवा सप्ताह” केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि स्व. कासलीवाल साहब के विचारों और मूल्यों को समाज में जीवंत बनाए रखने का सशक्त माध्यम है, जिसके माध्यम से सेवा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को नई दिशा मिलेगी।
सादर✍️
नितिन जैन
राष्ट्रीय मीडिया संयोजक
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन












