जीवदया के अंतर्गत 200 से अधिक अशक्त गोवंश को हरा चारा अर्पण किया गया

0
2
जीवदया के अंतर्गत 200 से अधिक अशक्त गोवंश को हरा चारा अर्पण किया गया
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग द्वारा  समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल के सहयोग से नाग़फानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की दो सो से अधिक अशक्त गोवंश को हराचारा (रिचका) अर्पण किया गया
समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि समिति के कोषाध्यक्ष श्रेयांश पाटनी के संयोजन में जीवदया के अंतर्गत अशक्त गोवंश को सेवा दी गई
इस अवसर पर अतुल पाटनी,कमल गंगवाल,
श्रेयांश पाटनी,संजय जैन एवं विजय पांड्या ने अपने हाथों से गोवंश को चारा अर्पण किया गौशाला के महाराज सरजुदास जी ने समिति सदस्यों को  आशीर्वाद दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here