महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल दोस्ती से सेवा ओर सेवा से संतुष्टि में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डा. मनीष बिश्नोई ने सेवा कार्यों की 12 विविध श्रेणियों में सम्मान पर विशिष्ट जानकारियां दी। महावीर इंटरनेशनल के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने बताया की चौपाल में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सी ए अनिल जैन ने डा. मनीष बिश्नोई का स्वागत किया। विश्नोई ने महावीर इंटरनेशनल की डेली लगने वाली ई चौपाल को अनूठा प्रयोग बताया। बेबी कीट वितरण, सेनेटरी नेपकिन, मिसरी, महावीर प्रवाह एक्सप्रेस, पर्यावरण संरक्षण, कपड़े की थैली मेरी सहेली प्रोजेक्ट्स के लिए संस्था के समर्पण की मुक्त कंठ से प्रशंसा करतें हुए कहा की ऐसी सेवा भावी संस्था के प्लेटफॉर्म पर आकर में स्वयं गौरवान्वित महसूस करता हूं।
बिश्नोई ने सदस्यों की विविध जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर जैन ने किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












