उदयपुर निवासी मशहूर टीवी फेम एंकर एवं अंतरराष्ट्रीय कवि राव अजातशत्रु ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल में अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवं मनभावन काव्य लहरियों, हंसिकाओ, क्षणिकाओं ओर कटु सत्य आधारित काव्य रचनाओं से सुधि दर्शकों का मन मोह लिया। प्रारंभ में इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया ने राव अजातशत्रु का परिचय दिया। कवि का स्वागत पुरुषोत्तम भंडारी, शिल्पा जैन, महेश मूंड, गौतम राठौड़ , आरती मूंड तथा जे के डांगी ने किया। राव अजातशत्रु ने अपनी प्रसिद्ध काव्य संकलनों आधी कटोरी चांदनी, चुनावी गोरख धंधा, आखर पुल गुरु महिमा तथा जिस नदी का समंदर नहीं से चुनिंदा कविताएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया। अजातशत्रु ने शिल्पा जैन की मांग पर अपनी क्रांतिकारी रचना कविता जिंदाबाद भी पढ़ी। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार रवींद्र लूनिया ने व्यक्त किया।

Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












