धर्मनगरी हावड़ा कोलकाता जहां हमेशा बहती है जिनधर्म की पावन धारा, जहां हमेशा धर्म प्रेमी बन्धु करते हैं स्वाध्याय.
हावड़ा के डबसन रोड जैन मंदिर जी में नौ प्रतिमा धारी श्री मिलाप चंद जी जैन के सानिध्य में आचार्य उमास्वामी द्वारा रचित तत्वार्थ सूत्र का पठन पाठन चल रहा हैं
जिसके अंतर्गत आज मंदिर जी में तत्वार्थ सूत्र भाग दो की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया बबीता जी सेठी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया करीब 27 भव्य जीवों ने इस परीक्षा में शामिल होकर अक्षय पुण्य का लाभ लिया
सुशील जी कनक जी पांड्या परिवार की तरफ से सभी प्रतियोगियों का सम्मान किया गया एवं आगे भी सभी को और ज्यादा से ज्यादा धार्मिक कार्यों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया