जयपुर। एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार मानसरोवर के नजदीक स्थित न्यू सांगानेर रोड़ के इंजीनियर्स कॉलोनी दिगंबर जैन चेत्यालय में शुक्रवार को दोपहर प्रातः 8 बजे आचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के शिष्य आचार्य सौरभ सागर महाराज का मंगल प्रवेश संपन्न हुआ। आचार्य श्री ने दोपहर 6.45 बजे त्रिवेणी नगर स्थित जैन मंदिर से विहार यात्रा प्रारंभ करते हुए वीटी रोड़, न्यू सांगानेर रोड़ होते हुए स्वर्ण गार्डन पर प्रवेश किया जहां पर इंजीनियर्स कॉलोनी जैन समाज और कमल चंद तारा देवी छाबड़ा परिवार ने बैंड – बाजों और जयकारों के साथ अगवानी की और आचार्यश्री की यात्रा को जुलूस का रूप देकर जैन चेत्यालय में मंगल प्रवेश संपन्न करवाया, मंदिर पहुंचने पर आचार्य सौरभ सागर महाराज ने भगवान शांतिनाथ स्वामी के दर्शन किए, इसके उपरांत आचार्य श्री ने नवीन जिनालय भूमि पर पर्दापण कर मंत्रोच्चारण के साथ जिनालय की नींव स्थापना संपन्न करवाई, अवसर पर पं धर्मचंद शास्त्री के निर्देशन में जिनालय स्थापना पूजन करवा कलश स्थापना करवा, उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा जैन धर्म के नियमानुसार मंत्रोच्चारण के साथ शिलाएं स्थापित करवाई गई।
इस दौरान राजस्थान जैन सभा अध्यक्ष सुभाष जैन पांड्या, कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू, संरक्षक राजेंद्र बड़जात्या, प्रवक्ता मयंक जैन, राजस्थान जैन युवा महासभा अध्यक्ष प्रदीप जैन लाला, वरुण पथ अध्यक्ष एमपी जैन, उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, मंत्री ज्ञान बिलाला, पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन खेड़ली वाले, सीए मनीष जैन, सपन जैन, रवि जैन, गौरव जैन, अनिल जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इंजीनियर्स कॉलोनी जैन चेत्यालय संस्थापक सदस्य मनीष छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से इंजीनियर्स कॉलोनी में नवीन जैन मंदिर जिनालय का भूमि पूजन समारोह आचार्य सौरभ सागर महाराज के सानिध्य में एवं प्रतिष्ठाचार्य पं धर्म चंद शास्त्री (आष्टापद, गुरुग्राम) के निर्देशन मे प्रारंभ हुआ। इस दौरान आचार्यश्री उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
अभिषेक जैन बिट्टू
मो – 9829566545