आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला ब्यावर के तत्वाधान में कार्निवल बाल मेले का आयोजन रविवार को दिगंबर जैन पंचायती नसिया सूरजपोल गेट बाहर में किया गया जिसमें बालक बालिकाओं द्वारा विभिन्न तरह की खाने पीने की स्टाल लगाई गई व झूले लगाए गए और इनका संचालन भी बच्चों द्वारा ही किया गया जिसमें बच्चों को व्यवसाय कैसे किया जाए वह उसका कुशल संचालन कैसे किया जाए इसकी जानकारी बच्चों ने प्राप्त की ।
दिगम्बर जैन युवा मंडल के मंत्री राकेश जैन ने बताया कि पाठशाला कार्निवाल का शुभारंभ व उदघाटन मेला सहयोगकर्ता राजकुमार चंदा देवी, यशोधर अमानी पहाड़िया परिवार द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण द्वारा की गई व दीप प्रज्वलन व चित्र अनावरण मेला सहयोगकर्ता परिवार द्वारा किया गया । उसके बाद 3 से 5 वर्ष के बच्चों की अभिभावकों के साथ दौड़ कराई गई तत्पश्चात बच्चों द्वारा हथकरघा निर्मित स्वदेशी परिधान फैशन शो का आयोजन किया गया । कार्निवल में बच्चों के द्वारा अलग-अलग राज्यों में प्रचलित खाद्य व्यंजनों की स्टॉल लगाई गई व धार्मिक खेलों व झूलों का आयोजन किया गया ।
मेले में दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष अशोक काला, मंत्री दिनेश अजमेरा व शशिकांत गदिया, पारस कासलीवाल तथा राजकुमार पहाड़िया, प्रकाश गदिया, सुशील बड़जात्या, अतुल पाटनी, विकल कासलीवाल, श्रीपाल अजमेरा, संजय रावका, संजय काला, महेंद्र सोनी, संजय बड़जात्या, जितेंद्र गदिया व समाज की महिलाएं, बच्चे व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
स्टॉल व खेलों की निर्णायकगण सेंट्रल एकेडमी ब्यावर की प्रिंसिपल नीलू जैन व वर्धमान रूट्स की प्रिंसिपल श्वेता नाहर थी ।
मेले का संयोजन आचार्य विद्यासागर पाठशाला ब्यावर द्वारा व दिगंबर जैन युवा मंडल द्वारा सहयोग किया गया मंच संचालन भारती जैन व कोपल फागीवाला द्वारा किया गया इस अवसर पर दिगंबर जैन युवा मंडल के अध्यक्ष रितेश फागीवाला, मंत्री राकेश गोधा, उपाध्यक्ष अंकुर अजमेरा व प्रमोद जैन, अतुल बड़जात्या, पवन जैन, संजय जैन श्रेयांश, मनोज सोगानी, नीरज गदिया व अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha