आदिनाथ निर्वाण स्थली अष्टापद तीर्थ बद्रीनाथ के कपाट 23 अप्रैल 2026 को श्रंमण संस्कृति के महामहिम संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज की परम प्रभावक शिष्या आध्यात्मिक श्रमणी, सजक साधिका आर्यिकारत्न श्री 105 पूर्णमति माताजी ससंघ* के सानिध्य में खुलेंगे। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि ट्रस्ट कमेटी के गोरव शाली अध्यक्ष आदित्यजी कासलीवाल, महामंत्री श्री कीर्ति जी पांड्या ने कहा कि इस वर्ष पुर्णमति माताजी संसघ के सानिध्य में पट उद्घाटन किए जाएंगे । दद्दू ने
देशभर के सभी समाज जन धर्म प्रेमी बंधुओ से निवेदन है कि पुण्य भूमि के दर्शन लाभ कर अपने जीवन को धन्य करें
– राजेश जैन दद्दू
इंदौर
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












