अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर मोहनलाल “मणी”जैन ने बनाई डेंगू की प्रीवेंटिव दवा

0
71

अंतर्राष्ट्रीय होम्योपैथिक डॉक्टर मोहनलाल “मणी”जैन ने बनाई डेंगू की प्रीवेंटिव दवा

फागी संवाददाता

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ होम्योपैथ एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर के अध्यक्ष डॉ एम एल जैन ” मणि ” ने वर्तमान में फैल रहे डेंगू से निजात पाने के लिए होम्योपैथी की प्रिवेंंटिव दवा बनाई है , यह दवा दो प्रकार की बनी है, प्रिवेंटिव दवा सात दिन में एक बार लेनी होगी व जिनको हो गया है उन्हें मरीज को दिखा कर दवा लेनी होगी |यह दवा हजारों मरीजों को दी जा चुकी है इससे प्लेटलेट्स भी शीघ्र बढते हैं , इसके आशातीत परिणाम मिले हैं | डॉ ” मणि ” प्रतिषेधक दवाईयों का पिछले 55 वर्षों से निर्माण व नि: शुल्क वितरण कर रहे हैं, ये दवा 8949032693 पर सम्पर्क कर नि: शुल्क प्राप्त की जा सकती है |स्मरण रहे इन्हें हाल ही में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इन्दौर ने इनकी कोविड-19 के मरीजों को नि:शुल्क प्रतिषेधक दवा वितरित करने एवं कोविड मरीजों का नि: शुल्क आनलाइन इलाज करने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया था, इसके अलावा दिगम्बर जैन महासमिति व अन्य कई संस्थाओं ने भी इस नेक कार्य के लिए इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया था |डेंगू की यह दवा प्रात: 11से12व सायं 5से 6 नि:शुल्क प्राप्त की जा सकती हैं ।इसके अतिरिक्त वाइरल फीवर की भी दवा दी जा रही है।इस नेक कार्य में डा मणि के अलावा यह कार्य डां शान्ति जैन मणि व डां मनीष जैन मणि भी कर रहे हैं।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here