औरंगाबाद /जयपुर सोनकच्छ:– नरेंद्र रोमिल पियुष जैन राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर की पावन धरा पर सकल दिगम्बर जैन समाज, जयपुर के सौजन्य से साधना महोदधि, उत्कृष्ट सिंहनिष्क्रिडत व्रत कर्ता, अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में भगवत जिनेन्द्र महाअर्चना महोत्सव एवं विश्व शान्ति महायज्ञ अनुष्ठान (चारित्र शुद्धि विधान) का भव्य आयोजन रविवार, 25 जनवरी से शनिवार 31 जनवरी 2026 तक होने जा रहा है। महोत्सव का समय प्रतिदिन प्रातः 7.00 बजे से 11.00 बजे तक रहेगा। जहां रविवार 25 जनवरी 2026 प्रातः 10.00 बजे से
तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर जी गुरुदेव की 87 वीं जन्म जयन्ति पर अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्नसागर जी महाराज के वरद हस्थ से धर्म मार्ग में आगे बढ़ाते हुए क्षुल्लक 105 वर्णी श्री नैगम सागर जी महाराज व छुल्लिका 105 श्री व्रतप्रभा माता जी जैनेश्वरी दीक्षा होगी।
इसी तारतम्य में रविवार, 01 फरवरी 2026 को प्रातः 7.00 बजे से जयपुर में पहली बार विवाह अणुव्रत संस्कार शिविर आयोजन गुरु सानिध्य में होगा। प्रवक्ता रोमिल जैन ने बताया कि धार्मिक आयोजन में इन्द्र-इन्द्राणी के रूप में बैठने के लिए अपने मंदिर प्रबंधकारिणी समिति / महिला मण्डल के अध्यक्ष एवं महामंत्री से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन करवाकर इस पुण्यकार्य के सहभागी बन सकते है। आयोजन समिति के विपुल भाई जयपुर ने बताया कि विधान में बैठने वालों के लिए साड़ी, थोती-तुपट्टा एवं भोजन की समुचित व्यवस्था रहेगी। उक्त आयोजन अंतर्मना गुरुदेव के सानिध्य व सौम्य मूर्ति उपाध्याय श्री 108 पीयूषसागर जी महाराज के निर्देशन में संपन्न होगा। उक्त आयोजन अंतर्मना आचार्य प्रसन्नसागर महाराज जयपुर प्रवास समिति द्वारा आयोजन स्थल वी टी रोड ग्राऊन्ड शिप्रा पथ पुलिस थाने के सामने मानसरोवर जयपुर में आयोजित किया जाएगा। आयोजन से जुड़े अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन राजेश राँवका ,प्रितेश छाबड़ा,कैलाश चन्द छाबड़ा
योगेश जैन, आशीष चौधरी ,विपुल छाबड़ा, विनोद जैन कोटखावदा महामंत्री अमित ठोलिया सहित कई भक्तों ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
– नरेंद्र अजमेरा पियुष कासलीवाल औरंगाबाद रोमिल पाटणी
– नरेंद्र अजमेरा पियुष कासलीवाल औरंगाबाद रोमिल पाटणी












