श्री सुरेश जी सेठी एवं स्नेह प्रयास टीम के नेतृत्व में 25/09/2025 से 08/10/2025 तक एक चिरस्मरणीय यादगार शानदार महावंदन कभी भी नहीं भुलाने वाली करीब 450 साधर्मी स्नेहीजनों द्वारा अपने जीवन के विलक्षण अदभुत अद्वितीय यात्रा में शानदार सुव्यवस्था के साथ अष्टापद बद्रीनाथ ऋषिकेश हरिद्वार दिल्ली आदि यात्रा सम्पन्न करते हुए वापसी पर श्री प्रवीण ,नवीन , सुनील , अनिल बज परिवार के मामा जी एवं राज कुमार पाटौदी के चाचाजी श्री महावीर जी पाटौदी (मैंगलोर प्रवासी) का मैंगलोर में उनके निवास पर स्वागत करते हुए श्री पवन ,जयश्री ठोलिया श्रीमती पुष्पा पाटौदी, एवं समाज के प्रबुद्ध साधर्मी जन श्री मनोज पायल पाटोदी , श्री अशोक इंदु जैन ,श्री लक्ष्मीकांत कांता नाहटा, श्री राज कुमार सीमा काशलीवाल , श्री मायाशंकर जी शान्ति देवी बोहरा एवं श्रीमती स्वेता के द्वारा बहुत बहुत अनुमोदना की गई एवं साधर्मी जनो की उपस्थिति में श्री महावीर जी पाटोदी ने सबसे पहले स्नेह प्रयास के इस शानदार सुव्यस्थित यात्रा करवाने पर धन्यवाद देते हुए अपने आप को धन्य किया और वीर प्रभु से स्नेह प्रयास के लिए यही प्रार्थना करते हुए आप इसी तरह धार्मिक यात्रा करवाते हुए धर्म की प्रभावना करते रहे विशेष कर उन्होंने बज परिवार का बहुत आभार प्रकट किया।
महावीर जैन ने यह जानकारी दी🙏
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha