स्थानीय आठगांव स्थित *श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय (अंतर्गत श्री दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी )द्वारा आज 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रात:५:०० बजे श्रीजी का अभिषेक एवं 108 कलशो से ५०१ सौभाग्यशाली पात्रो ने कलशाभिषेक कर पूर्णाजण किया। तत्पश्चात श्री जी को पालकी में विराजमान कर ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस आयोजक स्थल में पहुंची , जहां श्रीजी की पूजा अर्चना एवं शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के बच्चे ,पुरुष, एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा मे कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर साय:७:०० बजे से भगवान महावीर धर्मस्थल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया ।जिसमें समाज की महिलाओं व नन्हे- नन्हे कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर एटी रोड स्थित महावीर भवन धर्मस्थल मे *मिश्रीलाल सुरेश कुमार अमित कुमार बाकलीवाल (परिवार )* द्वारा वात्सल्य भोजन की व्यवस्था की गई ,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद (भोजन) ग्रहण किया। श्रीजी के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में *बी बरुआ कैंसर हॉस्पिटल* में मरीजों के बीच *फल व भोजन* का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर जैन समाज (गुवाहाटी) के अध्यक्ष महावीर जैन (गंगवाल), आठगांव चैत्यालय के प्रमुख उदय चंद पाटनी, विजय कुमार पाटनी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में *आठगांव चैत्यालय व्यवस्थापक समिति* के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha