श्री दिगम्बर जैन श्रवण संस्कृति संस्थान सांगानेर के अंतर्गत संत श्री सुधा सागर आवासीय कन्या महाविद्यालय एवं आचार्य ज्ञान सागर महाविद्यालय, एवं छात्रावास के छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया है, इसमें छात्र एवं छात्राओं के अलावा श्रेत्र की आसपास की जनता को इस केंद्र का लाभ मिल सकेगा। इस नवीन केंद्र में टोंक क्षेत्र के पीएमओ पद से रिटायर्ड डॉक्टर जगदीश नारायण (एम.बी.बी.एस फिजिशियन) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। उक्त संस्थाओं में अध्यनरत छात्र छात्राओं की संपूर्ण दवाइयां की निःशुल्क व्यवस्था दानवीर ,भामाशाह श्रेष्ठी श्री उत्तम कुमार जी पांड्या (खोरा बिसल) मालवीय नगर जयपुर वालों की ओर से की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉक्टर शीतलचंद जैन, कार्याध्यक्ष प्रमोद पहाड़िया, मानद् मंत्री सुरेश कुमार जैन, उपाध्यक्ष उत्तम कुमार पांड्या, संयुक्त मंत्री दर्शन कुमार जैन( बस्सी वाले), सदस्य मुकेश बैनाडा,प्रा. अरूण कुमार जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के मंत्री सुरेश कुमार जैन ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान