सीकर – जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव गुरुवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया । दिगम्बर जैन खंडेलवाल जाति की मातृभूमि एवं 84 गौत्रो की उदगम स्थली खंडेला सहित सीकर शहर एवं जिले के सभी जैन मंदिरों में पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष पर अनेक धार्मिक आयोजन हुए । इस अवसर पर खण्डेला में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया जहाँ पंडित देवेन्द्र शास्त्री केकड़ी एवं संगीतकार नवीन कुमार जैन कोटा के सानिध्य में पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक, शांतिधारा, झंडारोहण, पार्श्वनाथ विधान एवं तत्पश्चात निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया ।
दीवान जी की नसियां में पण्डित आशीष जैन शास्त्री के सानिध्य में अभिषेक एवं शांतिधारा के पश्चात विशेष पूजन की गई एवं 23 किलो का निर्वाण लड्डू भगवान पार्श्वनाथ के श्री चरणों में अर्पित किया गया ।
खण्डेला मेले में धोद, राणोली, सीकर सहित अनेक गांवों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज की कुंवारी कन्याओं द्वारा अपनी यथाशक्ति और भक्ति के अनुसार निर्जला उपवास धारण किया गया । सभी व्रतधारियों की मंगल स्वास्थ्य कामना एवं उनके व्रतो की अनुमोदना की गई ।