रेवाड़ी जैन समाज की समस्त महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में सावन माह में हरियाली तीज महोत्सव के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन दिनांक 30 जुलाई 2022 को अतिशय क्षेत्र नसियां जी स्थित अकलंक शरणालय सभागार में किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाएं उत्साहपूर्वक हरे व लाल रंग की साड़ी में सोलह श्रृंगार सहित सुसज्जित सम्मिलित हुईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ तत्पश्चात आमंत्रित अतिथियों द्वारा चित्र अनावरण, जिनवाणी विराजमान, दीप प्रज्जवलन आदि मांगलिक क्रियाएं संपन्न हुई। इस अवसर पर परम पूज्य आचार्य श्री १०८ अतिवीर जी मुनिराज ने उपस्थित होकर महिलाओं को अपना मंगल आशीर्वाद प्रदान किया तथा समाज के उत्थान में महिलाओं की सशक्त भूमिका पर प्रकाश डाला।
प्रमुख समाजसेवी डॉ. सीमा मित्तल जी ने महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए वर्तमान समय में नारी सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। आयोजक मंडल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने सावन के झूलों का आनंद लिया और भक्ति भाव से नृत्य करते हुए वातावरण धर्ममय बना दिया।
कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा बीच-बीच में धार्मिक तम्बोला आदि अन्य मनोरंजक खेल खेलते हुए भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के मध्य मेहंदी, सोलह श्रृंगार, नृत्य आदि विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गईं जिनमें सभी सदस्याओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल द्वारा श्रीमति शोभी जैन को तीज क्वीन की उपाधि से सम्मानित किया गया।
अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया और सभी को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती शारदा जैन, श्रीमती सुधा जैन, श्रीमती पूनम जैन, श्रीमती प्रीती जैन, श्रीमती आभा जैन, श्रीमती आशा जैन, श्रीमती अमिता जैन, श्रीमती नेहा जैन व श्रीमती सीमा जैन आदि सदस्याओं के साथ-साथ सन्मतिवीर वर्षायोग समिति, मुनि संघ सेवा समिति व श्री दिगम्बर जैन पंचायत के सभी पदाधिकारियों ने सहयोग किया|