भीलवाड़ा, 12 फरवरी- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में मुनिश्री शुभम सागर महाराज एवं सक्षम सागर महाराज का सायकल को मंगल प्रवेश हुआ।
मंत्री पूनम चंद सेठी ने बताया कि प्रातः तेरह पंत भवन पुर में मुनीससंघ का आहारचर्या के उपरांत दोपहर 2:00 बजे विहार कर वासु पूज्य दिगंबर जैन मंदिर बिलिया में पहुंचकर श्रीजी के दर्शन कर बापू नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर
ससंघ पहुंचा। जहां महिलाएं सिर पर मगल कलश लिएअगवानी की। मुख्य प्रवेश द्वार पर श्रावकों द्वारा मुनीश्री का पादपक्षालन किया गया। इस उपरांत मुनि शुभम सागर महाराज ने आशीर्वाद वचन में कहा कि आत्मा को हमेशा सुंदर ज्ञान रूपी जल से स्नान कराना चाहिए, जिससे आत्म भव-भव के लिए निर्मल हो जाए । मुनिश्री ने कहा की वाणी सत्य से शुद्ध रहती है, मन ज्ञान से शुद्ध रहता है, और शरीर गुरु की सेवा से पवित्र होता है। इस अवसर पर सक्षम सागर महाराज ने कहा कि अच्छे संस्कारों द्वारा जीवन का उन्नत करना चाहिए। इस अवसर पर कई श्रावक- श्राविकाएं उपस्थित थी।
प्रकाशनार्थ हेतु। प्रकाश पाटनी
जैन गजट संवाददाता
भीलवाड़ा