सिद्ध चक्र महामण्डल विधान विश्व शांति महायज्ञ के साथ सानन्द सम्पन्न

0
308

कोटा राजस्थान
राणा प्रताप मीरा के तप त्याग और साधना की पावन वसुंधरा राजस्थान प्रांत की धर्मप्राण एवम शिक्षा की काशी कोटा नगरी के तलवंडी स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में
श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान दिनांक 20 नवंबर से 28 नवंबर 2023 तक हर्षोल्लास के मंगलमय वातावरण में श्रद्धा भक्ति भाव और समर्पण के साथ सानंद संपन्न हुआ । विधि विधान की मंगल क्रियाएं बाल ब्र. भावेश जी सिद्धक्षेत्र ऊन एवम अभिषेक शास्त्री सार्थक के निर्देशन में की गई।संगीत की सुमधुर धुनों पर सभी इंद्र इंद्राणियो को आकाश जैन एंड पार्टी द्वारा झूम झूम कर भक्ति रस में डुबाया गया। प्रभु की जय जयकरो से पूरा मंदिर परिसर गूंज गया। श्रद्धालुओ की भक्ति देखते ही बनती थी । इस सिद्ध चक्र विधान के पुण्यार्जक श्री मनोहर लाल चेलना देवी एवम श्री CA धर्मचंद जी श्वेता जी जैन शाह परिवार रहे। इस विधान को श्रद्धा भाव से करने से सभी मनोकामना पूर्ण होने के साथ सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन विश्व शांति महायज्ञ एवं शोभायात्रा द्वारा हुआ।
विश्व के सभी देशों में शांति और सद्भाव कायम रहे, अराजकता ना फैले सौहार्द बना रहे इसके लिए विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया। तलवंडी मंदिर समिति के सांस्कृतिक मंत्री राजकुमार जैन ने राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि को जानकारी देते हुवे बताया कि सिद्ध चक्र महामंडल विधान की अंतिम कड़ी में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, शोभा यात्रा में रथ में श्रीजी की प्रतिमा एवं पालकी में जिनवाणी को विराजमान किया गया।शोभायात्रा में महावीर नगर द्वितीय की महिला मंडल द्वारा दिव्य घोष द्वारा वादन किया गया।
विश्व शांति महायज्ञ एवं शोभायात्रा में सकल दिगम्बर जैन के अध्यक्ष विमल जी नांता,कार्यध्यक्ष जे के जैन,प्रकाश जी बज,अशोक जी पहाड़िया, सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य महानुभाव एवं इंद्र- इंद्राणी उपस्थित रहे।राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि ने आगे बताया कि
सकल दिगम्बर जैन समाज समिति कोटा के द्वारा श्री सिद्धचक्र विधान के पुण्यार्जक परिवार श्री मनोहर लाल चेलना देवी एवम श्री CA धर्मचंद जी श्वेता जी शाह परिवार का भाव भीना सम्मान किया गया।
श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अभूतपूर्व संगम दिखा। अंत में
पुण्यर्जक परिवार द्वारा सभी समाज जनो,कार्यकर्ताओ के प्रति आभार प्रकट किया गया।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा 9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here